Low BP And Heart Attack: चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी हार्ट और बीपी के मरीजों की समस्या बढ़ा रही है। शरीर में सुस्ती, आंखों में धुंधलापन, चक्कर आना, कमजोरी जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं। मेडिकल, जिला अस्पताल से लेकर नगर के अन्य अस्पताल और क्लीनिक में ऐसे रोगियों की संख्या बढ़ी है। कई केस में तो हमेशा हाई बीपी रहने वाले मरीजों का बीपी लो हो रहा है। ऐसे मरीजों(Low BP And Heart Attack) को ठीक होने में एक से दो सप्ताह तक समय लगता है। चिकित्सक हृदय रोग व हाइपरटेंशन की बीमारी से पीड़ित मरीजों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं। उन्हें तेज धूप के लगातार नहीं रहने और पर्याप्त पानी, फलों का जूस पीने की सलाह दी जा रही है।