
Andhra Pradesh Visakhapatnam floating solar power plant drone visuals, 42 lakh units of electricity will be produced
जबलपुर. शहर समेत मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सभी 21 जिलों में सोलर रूट टॉप का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। जून में 69873.76 किलोवॉट क्षमता के रूफटॉप कम्पनी के 21 जिलों में लगे थे। जुलाई में बढ़कर 70553.72 किलोवॉट क्षमता के हो गए। लोगों का कहना है कि बिजली महंगी होने के बाद रूफ टॉप लगाने से उन्हें आर्थिक रूप से फायदा हो रहा है। कम्पनी क्षेत्र में लगे रूट टॉप के माध्यम से रोजाना तीस लाख यूनिट का उत्पादन कर बिजली उपभोक्ता ग्रिड में दे रहे हैं।
शहर में यहां लगे हैं बड़े सोलर पैनल
●रेलवे
●गन कैरिज फैक्ट्री
●वीकल फैक्ट्री
● साइंस कॉलेज
पूर्व क्षेत्र कम्पनी में संभागवार स्थिति
जबलपुर 46187.15
शहडोल 1956.74
रीवा 10894.71
सागर 11515.12
इंस्टॉलेशन क्षमता किलोवॉट में
उपभोक्ता घर की छत और खुली जगह में सोलर प्लांट लगा सकते हैं। इसके लिए घरेलू उपभोक्ता को सोलर प्लांट लगाने पर पर 40 प्रतिशत तक सब्सिडी भी मिलती है। एक से तीन किलोवॉट तक 40 फीसदी सब्सिडी तथा तीन किलोवॉट से 10 किलोवॉट क्षमता तक का प्लांट लगाने पर 20 प्रतिशत की सब्सिडी मिलती है। सोलर पैनल लनाने वाले उपभोक्ताओं के यहां वितरण कंपनी की ओर से नेट मीटर लगाया जाता है। इसके जरिए रूफटॉप पर पैदा बिजली और खपत का हिसाब किताब होता है। घरों से सोलर पैनल के माध्यम से पैदा होने वाली बिजली सीधे ग्रिड में जाती है।
रूफटॉप की स्थिति
जिला इंस्टॉलेशन क्षमता किलोवॉट में
जबलपुर शहर 32870.08
जबलपुर ग्रामीण 592.24
बालाघाट 3902.85
सिवनी 684.00
मंडला 552.70
नरसिंहपुर 752.88
कटनी 3330.33
छिंदवाड़ा 3469.08
डिंडौरी 32.99
शहडोल 831.83
अनूपपुर 824.96
उमरिया 299.85
रीवा 6078.72
सीधी 353.90
सतना 3947.21
सिंगरोली 514.88
सागर 3349.73
दमोह 6445.87
टीकमगढ़ 160.00
छत्तरपुर 1281.83
पन्ना 277.69
सोलर पैनल के जरिए बिजली उत्पादन कर रहे हैं। यह बिजली ग्रिड में जाती है। नेट मीटर लगा है। सोलर लगने से कॉलेज के बिजली बिल में राहत मिली है।
डॉ. एएल महोबिया, प्राचार्य, सांइस कॉलेज
सोलर के जरिए विद्युत उत्पादन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कम्पनी से जुड़े सभी जिलों में जबलपुर में सर्वाधिक रूफ टॉप लगे हैं। जून की अपेक्षा जुलाई में 679 किलोवॉट क्षमता के रूफटॉप बढ़े हैं।
हिमांशु अग्रवाल, नोडल अधिकारी, सोलर सेल, मप्रपूक्षेविविकंलि
Published on:
20 Aug 2022 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
