
#musicvideo टीआई संदीप अयाची का वीडियो वायरल
कटनी। नए साल के दिन एक दूसरे व अपने रिश्तेदारों के लोग शुभकामनाएं दे रहे है वही सोसल मीडया में एक ऐसा वीडियो वारयल हो रहा है। जिस वीडियो में कटनी के बरही थाना प्रभारी संदीप आयाची बासुरी बजा सब का मन मुग्ध कर रहे है। वही कटनी विजयराघवगढ़ के थाना प्रभारी सुधाकर बरास्कर और स्लीमनाबाद के एसडीपीओ पी के सरास्वत आर्केस्ट्रा मंच पर गीत गा समा बांध दिया।.दरअसल यह वीडियो जो सोसल मीडया में वारयल हो रहा है। यह वीडियो उस वक्त बनाया गया जब बरही थाना क्षेत्र के विजयनाथ धाम मंदिर में कोरोना काल मे भी पुलिस जवाने ड्यूटी पर डटे रहे जिनके सम्मान में कार्यक्रम किया गया।
उल्लेखनीय है कि संदीप अयाची संगीत के प्रति समर्पित रहते हैं। विभिन्न अवसरों पर उनके वीडियो वायरल होते रहे हैं। लॉकडाउन के समय जबलपुर मदन महल थाना प्रभारी रहे अयाची ने डीजे लगाकर खुद गाना गाया और लोगों को सतर्क करते रहे हैं। जिसकी खूब चर्चा हुई थी। संदीप अयाची अच्छे बांसुरी वादक माने जाते हैं। इसके लिए वे समय मिलते ही साधना करते हैं।
Published on:
02 Jan 2021 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
