16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लंबे इंतजार के बाद मिला ब्रिज, अब जल्द पार कर सकेंगें नदी….कहां है यह पुल

तिलवारा रिवर ब्रिज शुरू, गुजरने लगा टै्रफिक- कटंगी और भेड़ाघाट बाइपास का ब्रिज भी तैयार

less than 1 minute read
Google source verification
over bridge

Pipeline damaging over bridge construction,Pipeline damaging over bridge construction,आठ मिनिट में तिलवारा से महाराजपुर पहुंचाएगी नई सड़क

जबलपुर. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार देश के सबसे बड़े हाईवे एनएच-७ के जबलपुर स्थित नर्मदा में बने ओवर ब्रिज से ट्रैफिक शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में इसकी टेस्टिंग की गई थी। जिसके बाद मंगलवार से वहां ट्रैफिक को पूरी तरह से निकलने दिया जा रहा है। कुछ समय पूर्व पाटन ओवर ब्रिज पर एक ओर से ट्रैफिक शुरू किया गया था। जानकारों की मानें तो यहां ट्रैफिक चलाने के साथ ही उसकी लोड टेस्टिंग की जा रही है।
कुछ मिनट में बाइपास पार
पहले नागपुर की ओर जाने वालों को तिलवारा के पुराने पुल से गुजरना पड़ता था। ब्रिज की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी और हैवी ट्रैफिक होने के कारण वहां जाम लगता था। जिस कारण लोगों को दस से १५ मिनिट का समय ब्रिज पार करने में लग जाता था। लेकिन अब इस ओर जाने वालों को महज एक से दो मिनिट में नए ब्रिज को पार करने में लग रहे हैं।

फैक्ट फाइल
२०१५ में शुरू हुआ प्रोजेक्ट
२०१७ में पूरा होना था काम
०१ साल देरी हुई अब तक
पाटन बाइपास ओवर ब्रिज
स्थान- पाटन बाइपास
लम्बाई- एक किलोमीटर
शुरू होना था- जुलाई २०१८ में
अभी यह हालात - ब्रिज का एक ओर का भाग तैयार हो चुका है और यहां से ट्रैफिक भी शुरू कर दिया गया है।
भेड़ाघाट बाइपास ओवर ब्रिज
स्थान- अंधमूक चौराहा
लम्बाई- एक किलोमीटर
शुरू होना था- सितंबर २०१८ में
कटंगी ओवर ब्रिज
स्थान- कटंगी बाइपास
लम्बाई- एक किलोमीटर
शुरू होना था- जून २०१८ में
तिलवारा रिवर ब्रिज
स्थान- तिलवारा
लम्बाई- एक किलोमीटर
शुरू होना था- जून २०१८ में