जबलपुर।आठ दिन बाद एक अक्टूबर से ट्रेनों का नया टाइम-टेबल लागू होने जा रहा है। जबलपुर से चलने व यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय, नंबर और 51 टे्रनों की रफ्तार बढ़ा दी गई है। एक दर्जन ट्रेनों का दर्जा बढ़ाकर एक्सप्रेस से सुपरफास्ट किया गया है। जबलपुर सहित पमरे से गुजरने वाली 6 नई ट्रेनों का टाइम-टेबल भी जारी किया गया है। गौरतलब है कि इस बार पश्चिम क्षेत्र के चार रेल जोनों का टाइम-टेबल पमरे ने तैयार किया है।