28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाईन परीक्षा कराने, अधिकारियों को जगाने बजाई थॉली

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने दर्ज किया विरोध, एडी कार्यालय में दिया धरना

less than 1 minute read
Google source verification
 To conduct an online exam, awaken the officers

To conduct an online exam, awaken the officers

जबलपुर ।

कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए जबलपुर सहित प्रदेश के महाविद्यालयों में ऑफ लाईन की जगह ऑन लाईन परीक्षा आयोजित कराए जाने की मांग को लेकर आज एनएसयूआई कार्यकर्ताओ, छात्रों ने अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा कार्यालय में धरना दिया। छात्रों ने अधिकारियों को नींद से जगाने कार्यालय में बैठक थॉलियां बजाई और नाराजगी दर्ज की। संगठन के प्रदेश महासचिव सागर शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष अदनान अंसारी ने कहा कि प्रदेश में कोराना का संक्रमण बढ़ रहा है। पिछले दिनों शासकीय होमसांइस कॉलेज और इंदौर के कॉलेजों में कुछ छात्रों के कोरोना संक्रमित होने से स्थिति और चिंताजनक हो गई है। छात्रों के अभिभावक भी इस बात को लेकर चिंतित हैं, राज्य सरकार एवं उच्च शिक्षा भी छात्र संगठनों की मांग के बाद भी अनभिज्ञ बना हुआ है। हम सभी छात्र संगठन के साथी छात्रहित में ऑनलाईन परीक्षा आयोजित कराने के हक में हैं। प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग से सभी महाविद्यालय में आयोजित होने वाली परीक्षाओं को लॉनलाईन करवाने की मांग का पत्र अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा को सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान रिजवान अली कोटी, बादल पंजवानी, राघवेन्द्र तिवारी, कपिल भोजक, राहुल रजक, शाहनवाज अंसारी, मोहम्मद अली, एजाज अंसारी, अचलनाथ चौधरी, अभिषेक सेठी, सेमुएल जेबियर, लखन श्रीवास्तव, शाहनवाज शेख, बिलाल शाह , वाजिद अनवर आदि उपस्थित थे।

साइंस कॉलेज प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय प्राचार्य को छात्रों ने ज्ञापन सौंपा छात्रों ने मांग की कि महाविद्यालय द्वारा विभिन्न परीक्षाओं को आयुक्त करने की समय सारणी घोषित की गई है कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कालेज प्रबंधन छात्रों के हित में ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करें ।