जबलपुर. शासकीय हाईस्कूल कन्या गोकलपुर रांझी में भारत माता की तस्वीर एवं महापुरुषों की फोटो हटाने को लेकर दोपहर विवाद मच गया। एक संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया और स्कूल प्रबंधन एवं प्राचार्य को आड़े हाथों लिया। दोपहर हंगामे के बाद कार्यकर्ता डीईओ कार्यालय पहुंचे जहां जिला शिक्षा अधिकारी से प्राचार्य के खिलाफ शिकायत की। बताया जाता है स्कूल मेंं भारत माता सहित महापुरुषों की तस्वीरें लगी थी। स्कूल द्वारा पिछले दिनों इन तस्वीरों को अचानक हटा दिया गया। वहीं दीवारों पर लिखे हुए स्लोगन एवं श्लोक भी मिटा दिए गए। हिंदू आस्था का अपमान किए जाने का पता चलने पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं के साथ कई लोग स्कूल पहुंच गए और जमकर प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय नागरिक राकेश शर्मा, भोले शंकर सोनी, संजय गुप्ता ने कहा कि स्कूल द्वारा जानबूझकर यह कृत्य कर हिंदू भावनाओं को भड़काने का काम किया है। मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी सतीश अग्रवाल से की गई और प्राचार्य को स्कूल से हटाने की मांग की।