15 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल से भारत माता के फोटो हटाने पर हंगामा

शासकीय कन्या हाईस्कूल गोकलपुर में हुई घटना, जिला शिक्षा अधिकारी से की शिकायत, स्कूल प्रबंधन ने आरोपों को नकारा

less than 1 minute read
Google source verification

image

awkash garg

Aug 13, 2016

 bulding-damage-school-close

bulding-damage-school-close

जबलपुर. शासकीय हाईस्कूल कन्या गोकलपुर रांझी में भारत माता की तस्वीर एवं महापुरुषों की फोटो हटाने को लेकर दोपहर विवाद मच गया। एक संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया और स्कूल प्रबंधन एवं प्राचार्य को आड़े हाथों लिया। दोपहर हंगामे के बाद कार्यकर्ता डीईओ कार्यालय पहुंचे जहां जिला शिक्षा अधिकारी से प्राचार्य के खिलाफ शिकायत की। बताया जाता है स्कूल मेंं भारत माता सहित महापुरुषों की तस्वीरें लगी थी। स्कूल द्वारा पिछले दिनों इन तस्वीरों को अचानक हटा दिया गया। वहीं दीवारों पर लिखे हुए स्लोगन एवं श्लोक भी मिटा दिए गए। हिंदू आस्था का अपमान किए जाने का पता चलने पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं के साथ कई लोग स्कूल पहुंच गए और जमकर प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय नागरिक राकेश शर्मा, भोले शंकर सोनी, संजय गुप्ता ने कहा कि स्कूल द्वारा जानबूझकर यह कृत्य कर हिंदू भावनाओं को भड़काने का काम किया है। मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी सतीश अग्रवाल से की गई और प्राचार्य को स्कूल से हटाने की मांग की।

15 अगस्त की तैयारी में हटाए
वहीं दूसरी ओर स्कूल प्राचार्य एलएन सिंह ने कहा कि प्रवेशोत्सव मनाने के दौरान रूम खराब हो गया था। वहीं 15 अगस्त की तैयारी को लेकर रुम की पुताई कराई जा रही थी, जिसके चलते फोटो हटाकर प्रभारी के कक्ष में रखवाकर ताला लगा दिया गया था। नई फोटो बनवाने के आर्डर दिए हैं। इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है।

गोकलपुर स्कूल के संबंध में शिकायत मिली है। जिसकी जांच कराई जा रही है। यदि जानबूझकर एेसा किया है तो प्राचार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- सतीश अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी

ये भी पढ़ें

image