28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों के मनोरंजन का खजाना लुटा रहीं टून सीरीज

जबलपुर में भी बच्चों की शरातों से पैरेंट्स को बचा रहे टीवी शो

less than 1 minute read
Google source verification
toon

toon

जबलपुर। वेकेशन के दौरान बच्चों के पास एंजॉयमेंट और एंटरटेनमेंट की एक्टिविटी काफी कम हो जाती है। इसके लिए भले ही वे डिफरेंट आर्ट और समर क्लास को जॉइन करते हैं, लेकिन फिर भी दिनभर उनके एंजॉयमेंट के लिए सोर्स की कमी होती है। वेकेशन के दौरान बच्चों के एंटरटेंमेंट के लिए अब टीवी और वर्चुअल वल्र्ड पूरी तरह से तैयार है। इसके चलते टीवी वल्र्ड में कई तरह के नए कार्टून की सीरीज बच्चों के लिए शुरू हो चुकी है। बच्चों के समर वेकेशन को स्मार्ट बनाने के लिए टीवी वल्र्ड में कई नए तरह के शोज शुरू किए जा चुके हैं। इसमें कार्टून और आर्ट क्लास वाली सीरीज शुरू हुई है, वहीं मंडे से बच्चों के लिए और भी कार्टून सीरीज शुरू होंगी। इसमें उनके फेवरेट गेम्स जैसे डोरेमोन, पोकेमोन, निन्जा और मोटू-पतलू ऑल न्यू एपिसोड्स के साथ वेकेशन का मजा बढ़ाएंगे।
इनोवेशन भी खास
वेकेशन को ध्यान में रखते हुए पीसी कलेक्शन में जहां एंडवेंचर्स गेम्स प्ले स्टोर में नजर आ रहे हैं। ऐसे में इनोवेशन करते हुए एंड्रॉयड गेम्स भी डिफरेंट एक्शन के गेम्स बच्चों के लिए स्पेशली समर में लॉन्च किए गए हैं। इसमें आर्ट एंड लर्न वाले गेम्स के साथ एंडवेंचर्स, एक्शन, आर्केड और पजल्स गेम्स की डिमांड बच्चों में ज्यादा है। वेकेशन को देखते हुए सेटेलाइट चैनल्स और चैनल्स के एप्स में भी बच्चों के लिए स्पेशल एनिमेटेड मूवीज के पैकेज दिए जा रहे हैं।
ये मिल रहा खास
टॉप कार्टून
लिटिल सिंघम, न्यू पोकेमोन, ऑल न्यू एपिसोड्स ऑफ डोरेमोन, रिटर्न ऑफ ड्रेगन बॉल जी, इंक्रीडिबल।
टॉप पीसी गेम्स
हॉरीजन, द विचर थ्री, द लीजेंड ऑफ जेल्डा, सुपर मारियो ओडिशे, मॉन्सर हंटर
टॉप एंड्रॉयड गेम्स।
क्लैश ऑफ द टाइटन, एंग्री बड्र्स इन समर, मैडफिंगर, राइड टाइड, रोलेकोस्टर टायकून्ज।
टॉप एनिमेटेड मूवीज
शेरलॉक जिनोम्स, इंक्रीडिबल 2, द ग्रिन्च, स्मॉलफुट, टीन टाइटन्स गो।

Story Loader