
Diwali 2017
जबलपुर। बॉलीवुड सोंग्स के बिना हर त्यौहार अधूरा है। चाहे नॉन स्टॉप DJ मस्ती हो या डिवोशनल म्यूजिक। हर तरफ दिवाली को लेकर चर्चा हो रही है। तो यहां बॉलीवुड सॉन्ग की चर्चा करना भी जरुरी बन जाता है। इनमें भजन से लेकर फिल्मी गाने और माता लक्ष्मी की पूजन विधि भी सोंग्स मैं सोने जा रही हैं। सबसे ज्यादा MP3 सर्चिंग में दिवाली नॉन स्टॉप हिट लक्ष्मी माता गणेश जी की आरती पूजा वंदना, धन प्राप्ति के मंत्र , नमो देवी लक्ष्मी और अनुराधा पौडवाल का एल्बम शुभ दीपावली सोंग्स, दिवाली स्पेशल, हिंदी मूवी सोंग्स, दिवाली स्पेशल दज, दिवाली स्पेशल लक्ष्मी माता पूजन विधि, आरती भजन और शुभ दिवाली, डिवाइन कलेक्शन सहित दिवाली मंत्र सर्च किए व सुने जा रहे। ऐसे ही कुछ टॉप टेन MP3 सोंग्स बताते हैं। जिन्हें सुनकर आपकी दिवाली हैप्पी हो जाएगी। वही आप इन से शेयर कर दूसरों को भी विश कर सकते हैं।
टॉप 10 सर्चिंग दिवाली सांग्स
- Diwali Spe Nonstop Mp3 Song
- Jai Ho Laxmi Ganesh Ki (2015) Pankaj Rai
- Dhan Prapti Ke Mantra (Pandit Raj Sharma) Mp3
- Namoh Devye Mahalaxmi (Anuradha Paudwal) Mp3
- Shubh Diwali Mp3 Song
- Diwali Special Hindi Movie Mp3 Songs
- Dewaali Special Dj Mp3 Songs
- Diwali Special - Lakshmi (Laxmi) Pujan Vidhi, Aarti, Bhajans
- Shubh Diwali - A Divine Collection (Sonya Gupta)
- Diwali Mantras (Suresh Wadkar) Special Mp3
दिवाली के दिन पूजन के पूर्व आप धन प्राप्ती मंत्र माता लक्ष्मी के भजन दिवाली मंत्र भगवान गणेश के मंत्र पूजन आरती आदि साउंड बॉक्स पर बजा सकते हैं। इससे माहौल धर्म में हो जाएगा साथ ही पूजन वाली फीलिंग भी आप में आएगी। इसके अलावा आप ट्रेडिशनल ड्रेस में माता लक्ष्मी भगवान गणेश और माता सरस्वती का पूजन करें तो मन को शांति प्राप्त होगी। पूजन के दौरान स्लो वॉइस में लक्ष्मी मंत्र या लक्ष्मी जी की आरती बजा सकते हैं जोकि पूजन को सफल बनाएगा।
Published on:
14 Oct 2017 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
