
hair style
जबलपुर। हेयर स्टाइल थोड़ी सी चेंज कर ली जाए तो पूरा लुक ही चेंज हो जाता है। ऐसे में गल्र्स खुद को डिफरेंट दिखाने के लिए कई तरह के हेयर स्टाइल आजमा रही हैं। पार्टी में जाना हो या कॉलेज का फंक्शन हो, हर जगह आकर्षण का केंद्र बने रहने के लिए गल्र्स डिफरेंट मेकअप और स्टाइल फॉलो करती हैं। गल्र्स के बीच हाइ बन, कर्ली हेयर और मैसी हेयर स्टाइल सबसे ज्यादा चलन में है, जिससे वे स्टाइलिश और ब्यूटीफुल दिख सकें।
हेयर स्टाइल इन ट्रेंड
गल्र्स के बीच स्टे्रट एंड हाइलाइट हेयर, कर्ली हेयर, टॉप-नॉट हेयर स्टाइल, सिंपल पोनी, पफ पोनी, डोनटबन जूडा, क्रिस-क्रॉस जूडा, राउड एंड सिंपल जूडा, पोनी जूडा, फ्रंट पफ विथ कर्ल पसंद की जा रही है। इसके साथ ही लॉग एंड शॉट बॉय कट, शॉट एंड लॉग स्टेप कट, फैदर कट, ब्लंट कट जैसे हेयर स्टाइल भी फॉलो कर रही हैं।
ट्रेंड में चल रही हेयर स्टाइल्स
टॉप-नॉट- यह बहुत ही सिंपल हेयर स्टाइल है, इसमें जूड़ा ऊपर की ओर बनता है।
पोनी जूडा- सिंपल पोनी के बाद उसमें जूडा बना लें और उसे जूडे स्टिक से फंसा लें।
क्राउन ब्रेड स्टाइल- इस हेयर स्टाइल में बाल जूडे के अंदर अच्छी तरह बंध जाते है। पॉल्यूशन से भी बालों की सुरक्षा होती है।
कर्ली हेयर- छोटे या लम्बे बालों में कर्ली हेयर स्टाइल बहुत अच्छे लगते हैं। इससे डिफरेन्ट लुक आता है, जो स्टाइलिश होता है।
Published on:
09 Apr 2019 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
