
top institites,top institites in mp,top institites in india,Top Engineering College in MP,Top Engineering College in BHopal,top engineering colleges of bhopal,
जबलपुर. स्कूल एजुकेशन का पड़ाव पार करने के बाद अब स्टूडेंट्स की आंखों में हायर एजुकेशन के सपने बस चुके हैं। उनके कॉलेज जाने और नए परिवेश में पढ़ाई करने की उत्सुकता इतनी ज्यादा है कि उन्होंने अभी से अपने ड्रीम कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए सर्चिंग शुरू कर दी है। इसके लिए कोई काउंसलिंग की राह चुन रहा है तो कोई इंटरनेट पर सर्चिंग करने में लगा हुआ है। इतना ही नहीं सीनियर्स से राह और दोस्तों से कंसल्टेशन के जरिए भी अब स्टूडेंट्स नए परिवेश में कदम रखने की तैयारी में लगे हुए हैं।
10 जून से होगी प्रक्रिया शुरू
शहर के सभी डिग्री कॉलेजों में एडमिशन लेने की प्रक्रिया 10 जून से शुरू होगी। ऐसे में स्टूडेंट्स ने अभी ने मनचाहे कॉलेज में दाखिला लेने के लिए सर्चिंग शुरू कर दी है, ताकि एडमिशन के वक्त तक उन्हें उस कॉलेज में ही एडमिशन मिल सके। इसके लिए स्टूडेंटस सबसे ज्यादा इंटरनेट सर्फिंग कर रहे हैं।
इयर्ली देंगे एग्जाम
कॉलेज में भी स्कूल पैटर्न यानी सालाना परीक्षा के कॉन्सेप्ट से सिटी स्टूडेंट्स काफी खुश हैं। उनका कहना है कि अब तक कॉलेजों में सिर्फ सेमेस्टर सिस्टम सुना था, लेकिन अब पैटर्न में बदलाव होने के कारण दोबारा से इयर्ली एग्जाम देंगे। ऐसे में कॉलेज में एडमिशन लेने की उत्सुकता भी काफी बढ़ गई है।
इस तरह हो रही सर्चिंग
- इंटरनेट सर्फिंग
- बेस्ट कॉलेज इन सिटी
- वेबसाइट्स सर्चिंग
- कॉलेज वेबसाइट विजिटिंग
- सीनियर्स की राय
- काउंसलिंग के जरिए
शुरू होंगे काउंसलिंग के सेशन
स्वामी विवेकानंद कॅरियर गाइडेंस प्रकोष्ठ के संभागीय समन्वयक डॉ. अरुण शुक्ल ने बताया कि रिजल्ट ओपन होने के बाद से ही स्टूडेंट्स काउंसलिंग की राह चुन लेते हैं। अब जैसे-जैसे समय करीब आ रहा है, वैसे-वैसे स्टूडेंट्स अलग-अलग कोर्सेज के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर रहे हैं। प्रकोष्ठ के द्वारा जल्द ही स्टूडेंट्स के लिए काउंसलिंग फिक्स डेस्क लगाई जाएगी, जहां उन्हें एडमिशन से जुड़ी हर तरह की जानकारी मुहैया हो पाएगी।
ड्रीम कॉलेज में ये शामिल
- बेहतर एटमोस्फियर
- अच्छा प्लेसमेंट
- कल्चरल एक्टिविटी
- ओल्ड स्टूडेंट्स बैकग्राउंड
- ओवरऑल अचीवमेंट
- बेस्ट फैकल्टी
Published on:
30 May 2019 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
