scriptपुणे बेंगलुरु छोड़ एमपी के इस शहर में प्रोफेसनल कोर्स करने देशभर से आ रहे स्टूडेंट | Top Most Popular Professional Courses in MP India | Patrika News

पुणे बेंगलुरु छोड़ एमपी के इस शहर में प्रोफेसनल कोर्स करने देशभर से आ रहे स्टूडेंट

locationजबलपुरPublished: May 22, 2018 12:33:06 pm

Submitted by:

Lalit kostha

पुणे बेंगलुरु छोड़ एमपी के इस शहर में प्रोफेसनल कोर्स करने देशभर से आ रहे स्टूडेंट
 

patrika

college,career,student,school education,ujjain news,professional course,job placement,

जबलपुर। कॉलेजों में एडमिशन का सिलसिला शुरू होने वाला है। ज्यादातर स्टूडेंट्स इस तरह के कोर्सेज की खोज में हैं, जो जॉब ओरिएंटेड हो। ट्रेडिशनल डिग्री कोर्सेज जबलपुर के ढेरों कॉलेजों में अवेलेबल है, लेकिन स्टूडेंट्स चाहते हैं कि वे एेसा कोर्स चुनें, जिससे वे प्रोफेशनल स्किल्स भी पा सकें। यदि आप भी एेसा ही कुछ सर्च कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी सहित अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी कॉलेजों में कई तरह के प्रोफेशनल एवं नए कोर्सेज चलाए जा रहे हैं, जो कि वर्तमान समय की मांग को देखते हुए शुरू किए गए हैं। इनमें कुछ डिग्री कोर्सेज हैं, वहीं कुछ सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स हैं। जिन कोर्सेज के लिए शहर के लोगों को अन्य शहरों की ओर रुख करना होता था, वह अब जबलपुर में ही अवेलेबल हैं।

about-

शहर की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में चलाए जा रहे नए तरह के कोर्सेज
प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए अब शहर के बाहर क्यों जाना

होटल मैनेजमेंट और टूरिज्म कोर्सेज
रादुविवि के मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में होटल मैनेजमेंट में बीबीए करवाया जा रहा है, जिसमें एंट्रेंस टेस्ट के जरिए ही एडमिशन मिलेगा। हाल ही में होम साइंस कॉलेज में टूरिज्म बिल्डिंग तैयार की गई है, जहां नए कोर्सेज शुरू किए जाएंगे। यहां पर होटल मैनेजमेंट और टूरिज्म से जुड़े सर्टिफिकेट कोर्सेज करवाने की योजना है।

दो बीवॉक कोर्स संचालित
आरडीयू के वोकेशनल स्टडीज एवं स्किल डवलपमेंट सेंटर में दो कोर्सेज शुरू कर दिए गए हैं। इनमें बीवॉक बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी और मेडिकल लेबारेटरी टेक्नोलॉजी संचालित किए जा रहे हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी के विभिन्न डिपार्टमेंट में कुछ सर्टिफिकेट और पीजी डिप्लोमा कोर्सेज भी हैं, जो जॉब ओरिएंटेड हैं। इनमें सर्टिफिकेट कोर्स एंड डिप्लोमा इन डिजाइन इनोवेशन टेक्नोलॉजी और पीजी डिप्लोमा इन साइबर फॉरेंसिक एंड इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी शामिल है।

अन्य कॉलेजों में अवेलेबल कोर्स
– बीएससी इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट के साथ करें। यह डिमांड में है, क्योंकि सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए इसे पसंद किया जा रहा है।
– पेंटिंग एंड प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी का सर्टिफिकेट कोर्स
– क्लीनिकल न्यूट्रिशन सर्टिफिकेट कोर्सेज
– क्लीनिकल साइकोलॉजी डिप्लोमा कोर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो