16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर में छात्रों को ट्रैक्टर ने कुचला, दो की मौत, दो गंभीर

जबलपुर में छात्रों को ट्रैक्टर ने कुचला, दो की मौत, दो गंभीर  

2 min read
Google source verification
Tractor crushes students

Tractor demo pic

जबलपुर . शहर के तिलवारा में नेशनल हाईवे के रमनगरा मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने शुक्रवार दोपहर बाइक सवार चार स्कूली छात्रों को टक्कर मार दी। हादसे में दो छात्रों की मौके पर मौत हो गई। दो गंभीर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक है।

तिलवारा पुलिस ने बताया कि रमनगरा निवासी विदित वैदेही (17) सेन्ट अगस्टिन स्कूल का छात्र था। शक्रवार दोपहर वह पिता की बाइक लेकर तिलवारा गया था। वहां दोपहर तीन बजे उसे रिश्तेदार शिवांश वैदेही (17) मिला। वह नगर निगम हाई स्कूल में कक्षा 11 वीं का छात्र था। वह स्कूल से घर जा रहा था। विदित ने शिवांश को बाइक में बैठा लिया। रास्ते में शिवांश के दोस्त प्रियांशु ठाकुर (17) और अर्पित पाराशर (17) मिले। वे भी दूसरी बाइक पर थे। नेशनल हाईवे के रमनगरा मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दोनों बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के साथ प्रियांशु और अर्पित छिंटककर दूर जा गिरे। विदित और शिवांश ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर भाग निकला। पुलिस और परिजन के पहुंचने पर दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत नाजुक है।

हादसे पर आक्रोश : सड़क बन गई होती तो नहीं जाती जान
रमनगरा मोड़ पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूली छात्र विदित और शिवांश की मौत के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा है। लेकिन लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि वहां की सड़क बन गई होती, तो दोनों छात्र बच सकते थे। वहां के लोगों ने लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

इकलौता था विदित
जानकारी के अनुसार विदित के पिता रोहित क्रेशर में नौकरी करते हैं। शिवांश के पिता बालमुकुंद पुजारी हैं। खबर सुनकर उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया। बेटे शिवांश के स्कूल से घर लौटने का इंतजार कर रही मां प्रीति का कलेजा मुंह को आ गया।

बननी थी सड़क
रमनगरा में ब्रिज के नीचे से सड़क बननी है। इसकी अनुमति भी मिल गई है। शिवांश के रिश्तेदार पंकज वैदेही समेत इलाके के मुन्ना तिवारी, श्याम उपाध्याय, प्रेम, प्रशांत, सत्यम, आकाश दुबे, सौरभ पांडे ने बताया कि कई बार निर्माण को पूरा करने की मांग की गई है।