28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Roads : सड़कों पर डम्प निर्माण सामग्री से यातायात हो रहा बाधित

#Roads : सड़कों पर डम्प निर्माण सामग्री से यातायात हो रहा बाधित

2 min read
Google source verification
#Roads

#Roads

जबलपुर. शहर के चौक-चौराहों और गलियों के साथ ही सडक़ों पर बेतरतीब तरीके से निर्माण सामग्री और मलबा डम्प किया जा रहा है। ऐसे में आवागमन बाधित होता है। दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। नगर निगम के अतिक्रमण दल का रवैया भी इस दिशा में सुस्त है।

फिसल रहे वाहन
डम्प रेत, मिट्टी और बजरी बारिश में बहकर सडक़ पर फैल जाती है। कीचड़ मचने और फिसलन बढऩे से दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। पैदल चलने वालों को भी परेशानी होती है।

पानी की निकासी बाधित
स्नेह नगर, यादव कॉलोनी, राइट टाउन क्षेत्र में सडक़ों पर रखी भवन निर्माण सामग्री बारिश में बहकर नालियों में जमा हो गई है। पानी की निकासी बाधित होने से घरों के सामने पानी जमा हो रहा है।

मलबा शुल्क की आड़ में मनमानी
एक्सपर्ट ने बताया कि नगर निगम प्रशासन भवन निर्माण की स्वीकृति देते समय मलबा शुल्क लेता है। इसके तहत भवन मालिक को यह छूट रहती है कि वह निर्माण सामग्री सड़े पर डम्प कर सकता है। हालांकि, यह प्रावधान है कि निर्माण सामग्री एक-दो दिन में सुनिश्चित स्थान पर रखना आवश्यक है। लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है।

दुकानदार ने भी फैला रखी अव्यवस्था
सडक़ पर निर्माण सामग्री रखने वालों में कारोबारी भी शामिल हैं। गढ़ा, गुप्तेश्वर, बल्देवबाग, यादव कॉलोनी, विजय नगर सहित अन्य इलाकों में कारोबारी दुकानों के बाहर पार्किंग स्थल पर रेत, गिट्टी, ईंट आदि डंप कर बेचते हैँ। जानकारों के अनुसार सडक़ पर इस तरह से मनमानी करना यातायात व्यवधान करने की श्रेणी में आता है।

भवन निर्माण सामग्री को ज्यादा दिन तक सडक़ पर नहीं रखा जा सकता। यदि कहीं व्यवस्था का पालन नहीं हो रहा है, तो जांच कर कार्रवाई करेंगे।
- सागर बोरकर, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी