26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Accident : जबलपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखा लोहे का सरिया, हादसे का शिकार होने से बची- video

नैनपुर-जबलपुर मेमू ट्रेन के ट्रैक पर लोहे की सरिया मिला। हालांकि समय रहते इसका पता चल जाने पर बड़ी दुर्घटना होने से बच गई

2 min read
Google source verification
train accident

train accident

Indian Railway : नैनपुर-जबलपुर मेमू ट्रेन के ट्रैक पर लोहे की सरिया मिला। हालांकि समय रहते इसका पता चल जाने पर बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। यह साजिश थी या लापरवाही इसकी जांच रेलवे के जबलपुर और बिलासपुर जोन की सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं।

Train Accident : लापरवाही: दो रेलवे जोन की सुरक्षा टीम कर रहीं जांच

घटना बीते रविवार की है। जानकारी के अनुसार जबलपुर शहर के कछपुरा स्टेशन से आगे का हिस्सा साउथ-ईस्ट सेंट्रल रेलवे जोन बिलासपुर के अधिकार क्षेत्र में आता है। रविवार देर रात जब नैनपुर-जबलपुर मेमू ट्रेन जबलपुर की तरफ आ रही थी तो कछपुरा से पहले गढ़ा के समीप चालक ने ट्रैक पर सरिया पड़ा देखा। गति कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन को खड़ाकर सरिया हटाया गया और जांच के बाद ट्रेन को जबलपुर स्टेशन के लिए रवाना किया गया। बताया गया है कि ट्रैक पर 12 से 15 फीट की सरिया डली हुई थी जो कि बीच से मुड़ी थी। ऐसी तीन सरिया ट्रैक के आसपास डली थी।

Train Accident : ट्रैक पर पड़ा था लोहे का सरिया, ट्रेन हादसे का शिकार होने से बची

जिस जगह की यह घटना है, उससे कुछ दूरी पर ही मालगोदाम है। आशंका है कि चोरी का सरिया ले जाते हुए कोई व्यक्ति पकड़े जाने के डर से ट्रैक पर ही छोड़कर भाग गया होगा। लेकिन सुरक्षा एजेंसियां साजिश के एंगल से भी जांच कर रही हैं। नागपुर रेल मंडल द्वारा इस मामले की शिकायत संजीवनी नगर थाने में की गई है जहां जांच की जा रही है।