13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New train: नई टाइमिंग पर चलेंगी कई ट्रेनें, इन यात्रियों को होगा फायदा

नई टाइमिंग पर चलेंगी कई ट्रेनें, इन यात्रियों को होगा फायदा  

less than 1 minute read
Google source verification
CycloneNivar: Train services cancelled by Southern railway

CycloneNivar: Train services cancelled by Southern railway

जबलपुर। कोरोना के बाद से ही रेल यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अब हालात थोड़े थोड़े सामान्य होने लगे हैं। रेलवे समय समय पर गाडिय़ों का संचालन कर रहा है। अब फिर से नई टाइमिंग पर ट्रेनों को चलाने का एलान कर दिया गया है। जिससे हजारों यात्रियों को लाभ मिलने वाला है। साथ ही रेलवे सामान्य स्थिति लाने का पूरा प्रयास कर रहा है। रेलवे की नई समय-सारिणी मंगलवार से प्रभावी हो रही है। इसमें पमरे से शुरू होने और गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के आने-जाने के समय में परिवर्तन हुआ है। कोविड काल में बंद की गई कुछ ट्रेनों की भी इस दिन से वापसी हो रही है। इसमें ज्यादातर ट्रेनें स्पेशल बनकर ही चलेंगी।

अब शाम 5.45 बजे नियमित चलेगी श्रीधाम स्पेशल: श्रीधाम एक्सप्रेस (02174) मंगलवार से नियमित स्पेशल के रूप में दौड़ेगी। पमरे के जनसम्पर्क अधिकारी आइए सिद्दीकी के अनुसार गाड़ी संख्या 02174 जबलपुर से शाम 5.45 बजे रवाना होगा। अगले दिन दोपहर 12.20 बजे हरजत निजामुद्दीन पहुंचेगी।


इस समय पर चलेंगी ये ट्रेनें
मदन महल-सिंगरौली इंटरसिटी (01651): दोपहर 2.55 बजे
जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस (02292): रात 11.30 बजे
जबलपुर-नागपुर स्पेशल (02160): रात 9.20 बजे
जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस (05206): रात 8.50 बजे
मदन महल-रीवा इंटरसिटी स्पेशल (02289): शाम 4.45 बजे
जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी (02062): सुबह 5.30 बजे
मुम्बई गरीबरथ (02187): शाम 7.50 बजे
जबलपुर-बीना-भोपाल एक्सप्रेस (01271) : रात 8.50 बजे