23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

train new timetable: नए समय पर चलीं ये ट्रेनें, 1 दिसम्बर से रेलवे ने किया बदलाव

नए समय पर चलीं ये ट्रेनें, 1 दिसम्बर से रेलवे ने किया बदलाव

less than 1 minute read
Google source verification
suburban train

suburban train

जबलपुर। कोरोना लॉकडाउन के बाद रेलवे के हालात भी धीरे धीरे सामान्य होने लगे हैं। वहीं रेलवे कुछ नवाचार कर रहा है तो कुछ ट्रेनों के नए समय पर संचालन की प्रक्रिया कर रहा है। इसी क्रम में जबलपुर से चलने वाली कई ट्रेनों को 1 दिसम्बर से नए समय पर चलाने का निर्णय लिया गया है। पहले दिन इन ट्रेनों को नई समय सारणी से ही रवाना किया गया। नए समय को जानने के लिए यात्रियों में उत्सुकता देखी गई।

नए समय पर गई ये ट्रेनें

1 दिसंबर से कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। ट्रेन 01464 जबलपुर राजकोट एक्सप्रेस अब दोपहर 14.00 बजे, ट्रेन 01466 जबलपुर-राजकोट एक्सप्रेस (वाया कटनी ) अब दोपहर 12.30 बजे, ट्रेन न.01449 जबलपुर-माता वैष्णो देवी (जम्मू) एक्सप्रेस अब सुबह 06.00 बजे, ट्रेन 02292 जबलपुर-इंदौर ओवर नाइट एक्सप्रेस अब रात्रि 23.30 बजे, ट्रेन 01447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस रात्रि 23.35 बजे के साथ ही साथ ही बनारस से मुंबई जाने वाली 01094 महानगरी एक्सप्रेस जबलपुर से रात्रि 21.25 के स्थान पर 19.10 बजे एवं हावड़ा से मुंबई जाने वाली हावड़ा मेल अब शाम 18.00 बजे के स्थान पर 19.30 बजे, ट्रेन 05018 काशी एक्सप्रेस रात्रि 22.35 बजे एवं मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन 02142 रात्रि 22.30 बजे जबलपुर स्टेशन से शुरू होगी।

जबलपुर से चलेगी जबलपुर-अंबिकापुर: जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी ट्रेन अब मदन महल के स्थान पर जबलपुर स्टेशन से 13.00 बजे 5 दिसंबर से प्रारंभ होगी। यह ट्रेन सिहोरा, कटनी साउथ मार्ग से शहडोल, अनूपपुर, कोतमा, बिजुरी होकर अंबिकापुर तक जाएगी। जबलपुर-निजामुद्दीन ट्रेन भी 1 दिसंबर को शाम 17.45 बजे श्रीधाम, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, भोपाल होकर निजामुद्दीन स्टेशन के लिए रवाना हुई। ट्रेन 01271 इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस भी रात 21.00 बजे ट्रेन भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस भी रात्रि 21.30 बजे चलेगी।