24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train news: कोरोना का डर ट्रेनों का सफर, खाली दौड़ रहीं ये सबसे ज्यादा भीड़ वाली ट्रेनें नहीं मिल रहे यात्री

कोरोना का डर ट्रेनों का सफर, खाली दौड़ रहीं ये सबसे ज्यादा भीड़ वाली ट्रेनें नहीं मिल रहे यात्री  

less than 1 minute read
Google source verification
The train reached Faroh from Faridaba with 1400 people

इसके बाद एक-एक कर यात्री कतार से उतरते हुए निकलने लगे। स्वास्थ्य अमले की टीमों द्वारा स्क्रीनिंग की जाती रही। फिर यात्री बसों में बैठ रहे थे। इस ट्रेन में दमोह जिले 253 व्यक्ति आए थे, सागर के 29, पन्ना के 118, टीकमगढ़ के 31, छतरपुर के 285 यात्री शामिल थे। शेष यात्री मुरैना, दतिया, भिंड जिले के साथ यूपी के झांसी व अन्य जगह के यात्री शामिल थे।

जबलपुर। सामान्य दिनों में पैक चलने वालीं ट्रेनें जबलपुर हजरत निजामुद्दीन जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस और जबलपुर भोपाल जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस इन दिनों खाली चल रही हैं। रेलवे पूरे देश में सौ जोड़ी ट्रेनों का संचालन बतौर स्पेशल ट्रेन कर रहा है, जिनमें पश्चिम मध्य रेलवे की ये दो ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों में दिल्ली और भोपाल से आने वाले यात्रियों की संख्या की तुलना में लौटने वालों की संख्या कम है। गोंडवाना एक्सप्रेस में अब भी जबलपुर से जाने वाली यात्रियों की संख्या सीट के अनुपात में महज 55 से 60 प्रतिशत है। जबकि, आने वालों की संख्या 110 प्रतिशत तक है। इसी तरह जनशताब्दी एक्सप्रेस में सीट के अनुपात में 40 प्रतिशत यात्री ही जबलपुर से यात्रा शुरू कर रहे हैं, आने वाले 50 प्रतिशत तक हैं।

ट्रेनों में भोपाल दिल्ली से आ रहे अधिक, कम हैं जाने वाले यात्री
दोनों ट्रेनों में यात्री संख्या का ग्राफ अब भी कम

अन्य ट्रेनों में भी कम
जानकारी के अनुसार कोरोना के चलते लोग अपने गंतव्य तक जा रहे हैं, लेकिन यात्रा पर बहुत ही कम या अतिआवश्यक काम वाले ही निकल रहे हैं। जिससे ट्रेनें खाली जा रही हैं। इसमें मुख्य वजह कोरोना का डरर बताया जा रहा है। रेलवे के अनुसार जबलपुर से रोजाना 20 से 22 ट्रेनें गुजरती हैं। इन ट्रेनों को भी जबलपुर से कम ही यात्री मिल रहे हैं। जबकि, इन ट्रेनों में पहले लम्बी वेटिंग रहती थी। जानकारों की मानें तो महाराष्ट्र और दिल्ली की ओर से आने वाली सभी ट्रेनें भरी आ रही हैं। जबकि, वहां जाने वाली ट्रेनों में भीड़ कम है।