19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रौंद डाला बच्चों का स्वीमिंग पूल

लीड स्टोरीतन रही मल्टीस्टोरी पार्किंग, बच्चों की तैराकी पर अंकुश  

1 minute read
Google source verification
trampled children's swimming pool

भंवरताल स्थित बना छोटा पूल मिटा दिया है। इसकी जगह पर मल्टीस्टोरी पार्किंग का ढांचा तैयार किया जाने लगा है।

जबलपुर. शहर में बच्चों की तैराकी पर अंकुश लगा दिया गया है। भंवरताल स्थित बना छोटा पूल मिटा दिया है। इसकी जगह पर मल्टीस्टोरी पार्किंग का ढांचा तैयार किया जाने लगा है। बड़े पूल की हालत यह है कि यहां जुगाड़ से काम किया गया है, जहां दर्शक दीर्घा, चेजिंग रूम आदि जर्जर हो चुके हैं। निगम के अफसरों का कहना है कि पूल में बदलाव किया जाएगा।

भंवरताल में सालों पहले स्वीमिंग पूल बनाया गया है। इसमें मुख्य पूल के साथ एक छोटा पूल बनाया गया था, जिसमें छोटे बच्चे स्वीमिंग का प्रशिक्षण लेते थे। यह पूल महिलाओं के लिए भी सुरक्षित किया गया था।

राष्ट्रीय मानक पर बना पूल

जानकारों का कहना है कि यह स्वीमिंग पूल राष्ट्रीय मानक पर बना है। यह पूल सौ मीटर का है, जिसमें साइडिंग ग्रिप, रेसिंग लाइन, लाइट आदि हैं। पूल के किनारे दर्शक दीर्घा, कमरे, चेजिंग रूम बनाए गए हैं।हो चुकी हैं स्पर्धा : इस पूल में जिला और प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताएं हो चुकी हैं। खेल जानकारों का कहना है कि इस पूल में पहले खिलाड़ी आकर अभ्यास करते थे, जिसमें कुशल प्रशिक्षक मौजूद रहते थे लेकिन समय के अनुसार प्रशिक्षक इस जगह से दूर हो गए।

दिया जाता था प्रशिक्षण : इस पूल में दस साल से अधिक बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता था। छोटे बच्चों की स्पर्धा भी होती थी। इसमें बच्चों को तैयार करने के साथ ही उन्हें जिला, राज्य सहित राष्ट्रीय स्पर्धा में उतारा जाता था।

- छोटे स्वीमिंग पूल की जगह पर मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाई जा रही है। स्मार्ट सिटी काम करवा रही है। इसमें छोटा पूल कहां बनाया जाएगा, यह नहीं मालूम है।

सुरेन्द्र मिश्रा, उद्यान प्रभारी, नगर निगम

- मल्टी स्टोरी पार्किंग के बाद तय किया जाएगा कि पूल कहां बनेगा। यह सुविधा छीनी नहीं जाएगी।

रवि राव, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, स्मार्ट सिटी