
जबलपुर, होली और फिर शबे बारात, इसके बाद और कई सारे त्यौहार आने वाले है। त्यौहारों में थाना क्षेत्र की सुरक्षा चाक चौबंद रहे। पुलिस सड़कों पर नजर आए। आदतन अपरा धियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, वहीं ऐसे क्षेत्रों को चि न्हित किया जाए, जहां पूर्व में अपराध हुए है। वहां अभी से फिक्स प्वाइंट लगाया जाए। पुलिस द्वारा क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग की जाए। यह बात गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित बैठक में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुलिस अ धिकारियों को दिए। वे पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक ले रहे थे।
उन्होंने कहा कि सूचनातंत्र को मजबूत करने के लिए थाना प्रभारी होलिका उत्सव समिति और शांति समिति की बैठक आयोजित करें। बैठक के दौरान जो भी सुझाव आए उन पर काम करें। छोटी सी घटना की जानकारी भी लगती है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करें। होली खेलने के बाद लोग नर्मदा नदी के घाटों एवं तालाबों तथा नहर में नहाने जाते हैं ऐसे स्थानों पर होमगार्ड एवं स्थानीय तैराकों की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। सभी वाहन बलवा ड्रिल सामाग्री, टियर गैस सामग्री , टार्च, रस्सा, वीडियों कैमरा से लैस हों।
Published on:
03 Mar 2023 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
