14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के प्रमुख तकनीकी प्रशिक्षण संस्थानों में टीटीसी जबलपुर नंबर वन

तकनीकी प्रशिक्षण के क्षेत्र में रैंकिंग में मिला पहला स्थान, दूरसंचार प्रशिक्षण संस्थान गाजियाबाद दूसरे तो नागपुर ट्रेनिंग सेंटर तीसरे पायदान पर

less than 1 minute read
Google source verification
TTC Jabalpur first rank among the major technical training institutes

TTC Jabalpur first rank among the major technical training institutes

फैक्ट फाइल
-1942 में हुई स्थापना
-35 एकड़ में फैला कैम्पस
-450 टे्रनी की क्षमता
-08 विभिन्न तरह की लैब

टॉप फाईव ट्रेनिंग संस्थान
-बीआरबीआरएआईटीटी जबलपुर
-एलटीटीसी गाजियाबाद
-रीजनल टेलीकाम ट्रेनिंग सेंटर नागपुर
-राजीवगांधी मेमोरियल टेलीकाम सेंटर चैन्नई
-टेलीकाम टैक्नोलॉजी चंडीगढ

ज़बलपुर।
शहर का गौरव भारत रत्न भीमराव अंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ टेलीकॉम ट्रेनिंग (बीआरबीआरएआईटीटी)को तकनीकी प्रशिक्षण के क्षेत्र में पहले पायदान पर आया है। टीटीसी ने नए आयाम स्थापित करते हुए एक बार पुन: दूरसंचार प्रशिक्षण क्षेत्र में प्रथम स्थान अर्जित किया है। एडंवास लेबल टेलीक्म्यूनिकेशन ट्रेनिंग सेंटर गाजियाबाद दूसरे नंबर पर एवं रीजनल ट्रेनिंग सेंटर नागपुर को तीसरे पायदान हासिल हुआ है। बताया है जाता है देशभर के तकनीकी प्रशिक्षण संस्थानों का सर्वे टेक्निकलबात डॉट कॉम के माध्यम से कराया गया था। इस सफलता पर टीटीसी प्रबंधन ने खुशी जताई है। सर्वे के मुताबिक जबलपुर शहर के टीटीसी ने दूरसंचार प्रशिक्षण शिक्षण क्षेत्र में अपने 75 वर्ष के अनुभव, अंतरराष्ट्रीय पहचान, फैकेल्टी, संसाधन, प्रशिक्षण, प्रयोगशालाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर आदि मापदंडों के अनुसार रैकिंग तय की गई है। बताया जाता है टीटीसी के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों द्वारा कोविड-19 के लॉकडाउन पीरियड के अंतर्गत ऑनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से पूरे भारतवर्ष के हजारों तकनीकी छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया। एशिया के सबसे बड़े तकनीकी संस्थान द्वाराकेवल विभागीय ट्रेनिंग दी जाती थी लेकिन अब पिछले कुछ समय से अब निजी तौर पर भी और कॉलेज छात्र-छात्राओं को भी तकनीकी प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट कोर्सों के माध्यम तकनीकी रूप से पारंगत कराया जा रहा है।
-राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी संस्थानों को किए गए सर्वे में जबलपुर का का ट्रेनिंग संस्थान को पहला नंबर दिया गया है। यह शहर के लिए भी गौरव की बात है।

-पंकज राय पीआरओ, बीआरबीआरएआईटीटी