26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटे परदे की बहुरानी है इस बाबा की दीवानी …

वो रहने वाली महलों की फेम रीना आती हैं बाबा पगलानंद के आश्रम

2 min read
Google source verification

image

awkash garg

Mar 29, 2016

reena kapoor

reena kapoor

प्रभाकर मिश्रा @ जबलपुर। वो रहने वाली महलों की सीरियल में बहू का दमदार किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में राज करने वाली रीना कपूर का दिल इन दिनों ग्वारीघाट के बाबा पगलानंद की भक्ति में आ चुका है। छोटे परदे की रंगीन दुनिया में दौड़ धूप के स्ट्रेस को कम करने टीवी सीरियल की लाड़ली बहू ने ग्वारीघाट पर मां नर्मदा की हसीन वादियों पर आध्यात्म का सहारा लिया है। वे मां नर्मदा के तट पर बाबा पगलानंद के आश्रम में असीम सुख व सुकून की अनुभूति प्राप्त कर रही हैं। जी हां! हम चर्चा कर रहे हैं छोटे परदे पर सबसे लंबे समय तक लाड़ली बहू रहीं रीना कपूर की। जोकि व्यस्तता के बीच जब भी वक्त पाती हैं वह अपना स्ट्रेस मिटाने नर्मदा किनारे चली आती हैं। बहू रानी बाबा पगलानंद के आश्रम भी जाती हैं। 2008 में वे पगलानंद आश्रम में एक वृहद आयोजन में सपरिवार शामिल हुई थीं। हालांकि वह जब भी ग्वारीघाट आती हैं, तो मीडिया और ऑडिएंस से दूर रहकर बाबा पगलानंद का सानिध्य प्राप्त करती हैं।


गुपचुप हुईं अनुष्ठान में शामिल
खबर है कि रीना पिछले हफ्ते भी ग्वारीघाट आईं, वे एक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुईं और फिर वापस मुंबई के लिए रवाना हो गईं। इस दौरान वे परिवार के सुरक्षा घेरे में रहीं और किसी से भी नहीं मिलीं। पिछली बार दिए इंटरव्यू के खास अंश


जबलपुर कब से आ रही हैं? और यहां क्या अच्छा लगता है?
-मैया नर्मदा में मेरी आस्था है ग्वारीघाट में असीम सुकून मिलता है और धूनी वाले दादा में अमिट विश्वास है, आज तक जो कुछ मिला है छोटे सरकार की कृपा का ही फल है। इसलिए उनके नर्मदा किनारे बने आश्रम भी आना होता है।


आपने कई सीरियलों में काम किया? क्या आगे फिल्मों में भी आने वाली हैं?
-मुझे धार्मिक किरदार ज्यादा पसंद आते हैं, अब एेसी फिल्म बनती है और मुझे रोल पसंद आता है तो अवश्य करूंगी।

छोटे परदे पर आपका बड़ा मुकाम है, वो भला कैसे मिला?
- मैं कई सालों से धार्मिक सीरियल कर रही थी, लेकिन 10 साल पहले वो रहने वाली महलों की सीरियल में काम मिलना मेरे करियर का टर्निंग प्वाइंट था। इस सीरियल में बहू के किरदार ने मेरी पहचान ही बहू वाली बना दी। अब तो मैं कहीं भी जाऊं लोग मुझे बहू ही बुलाते हैं।


इन सीरियलों में दमदार किरदार
जय गंगा मैया सीयिरल में गंगा मैया का आध्यत्मिक रोल, विष्णु पुराण में सीता की भूमिका में रीना का अभिनय खूब सराहा गया। फिर राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बने सीरियल वो रहने वाली महलों की में रानी का किरदार निभाया।

ये भी पढ़ें

image