प्रभाकर मिश्रा @ जबलपुर। वो रहने वाली महलों की सीरियल में बहू का दमदार किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में राज करने वाली रीना कपूर का दिल इन दिनों ग्वारीघाट के बाबा पगलानंद की भक्ति में आ चुका है। छोटे परदे की रंगीन दुनिया में दौड़ धूप के स्ट्रेस को कम करने टीवी सीरियल की लाड़ली बहू ने ग्वारीघाट पर मां नर्मदा की हसीन वादियों पर आध्यात्म का सहारा लिया है। वे मां नर्मदा के तट पर बाबा पगलानंद के आश्रम में असीम सुख व सुकून की अनुभूति प्राप्त कर रही हैं। जी हां! हम चर्चा कर रहे हैं छोटे परदे पर सबसे लंबे समय तक लाड़ली बहू रहीं रीना कपूर की। जोकि व्यस्तता के बीच जब भी वक्त पाती हैं वह अपना स्ट्रेस मिटाने नर्मदा किनारे चली आती हैं। बहू रानी बाबा पगलानंद के आश्रम भी जाती हैं। 2008 में वे पगलानंद आश्रम में एक वृहद आयोजन में सपरिवार शामिल हुई थीं। हालांकि वह जब भी ग्वारीघाट आती हैं, तो मीडिया और ऑडिएंस से दूर रहकर बाबा पगलानंद का सानिध्य प्राप्त करती हैं।