26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

child raped and murdered accused:दो वर्षीय बच्ची का अपहरण कर बलात्कार के बाद हत्या करने वाले दोनों आरोपी गए जेल

फॉलोअप-तीन दिन की रिमांड में पुलिस ने सीन री-क्रिएट कर आरोपियों के डीएनए सेम्पल लिए

2 min read
Google source verification
murder.jpg

murder

जबलपुर। शहपुरा क्षेत्र में हाइवे किनारे स्थित झोपड़ी में मां-पिता के बीच सो रही दो साल की बच्ची के अपहरण और दरिंदगी के बाद हत्या के मामले में गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर लिए गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया। रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों से सीन री-क्रिएट कराया गया। वहीं वारदात में प्रयुक्त वाहन भी पुलिस ने जब्त किया। आरोपियों के डीएनए जांच के लिए सेम्पल भी लिए गए।
जानकारी के अनुसार इस सनसनीखेज मामले की विवेचना महिला अपराध शाखा की प्रभारी निरीक्षक प्रीति तिवारी कर रही हैं। इस मामले को जघन्य वारदात में चिन्हित करते हुए इसकी विवेचना जल्द पूरी कर ट्रॉयल शुरू कराने की कवायद शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मासूम बच्ची की हत्या मामले में 15वें दिन पाटन क्षेत्र निवासी 21 वर्षीय सोनू ठाकुर और सहआरोपी शुभम केवट को एक अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। दोनों को तीन दिन की रिमांड पर पुलिस ने लिया था। दोनों आरोपी वारदात वाली रात शहपुरा क्षेत्र में एक जन्मदिन पार्टी में आए थे। यहां शराब पार्टी के बाद दोनों कार से मासूम बच्ची के घर पहुंचे थे।
ये थी घटना-
16 सितम्बर को बच्ची को मां-पिता के बीच से आरोपी सोनू रात ढाई बजे के लगभग उठा ले गया था। ढाई बजे के लगभग मां की नींद टूटी, तो बच्ची को गायब देखकर शोर मचाया। इसके बाद तलाश शुरू की गई। 17 सितम्बर की सुबह अपहरण का प्रकरण दर्ज कराया गया। 18 को लाश मिली। शार्ट पीएम के बाद मामले में 363 के साथ 302, 201, बलात्कार, पॉक्सो एक्ट का प्रकरण बढ़ाया गया।

IMAGE CREDIT: patrika

मासूम रेयान मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली-
उधर, बरगी के धादरा गांव से 17 सितम्बर की रात गायब चार महीने के रेयान बरकड़े के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। पुलिस रेयान की तलाश में पीएसटीएन डाटा तक खंगाल चुकी है। इस डॉटा में एक टॉवर से एक समय में एक लाख एक्टिव मोबाइल को उस विशेष क्षेत्र के लोकेशन से मैच किया जाता है। पुलिस ने निकट के लोगों सहित हर उस एंगल को खंगाला, जिससे मासूम का पता चल सके। रेयान के मामले में आईजी ने 20 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो कुछ क्लू मिले हैं, जिस पर पुलिस की जांच धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। एएसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि मासूम रेयान को सुरक्षित दस्तयाब करने के लिए हर कोशिश जारी है।