15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

brothers death करंट से दो चचेरे भाइयों की मौत, गांव में छाया मातम

बरगी थानांतर्गत पारा गांव की घटना

2 min read
Google source verification

जबलपुर। बरगी थानांतर्गत पारा गांव निवासी दो चचेरे भाइयों की करंट से सोमवार रात मौत हो गई। दोनों खेत में मोटर लगाने के लिए बिजली के तार खींच रहे थे। उसी दौरान तार में करंट आने से दोनों चपेट में आ गए। दोपहर दो बजे परिवार वाले तलाश करते हुए खेत में पहुंचे, तो दोनों मृत हालत में पड़े थे। शाम पांच बजे पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शवों को पीएम के लिए भिजवा दिया है।

बरगी थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पारा गांव निवासी हुकुम यादव (48) चचेरे भाई छोटे लाल यादव (45) के साथ सुबह छह बजे गांव से चार किमी दूर पहाड़ी से सटे खेत में गए थे। परिजन के मुताबिक दोनों तार खींच रहे थे। दोपहर दो बजे तक दोनों घर नहीं लौटे, तो परिजन तलाश करते हुए खेत में पहुंचे थे। वहां दोनों मृत हालत में मिले। एक साथ दो चचेरे भाइयों की करंट से मौत के चलते पूरे गांव में कोहराम मच गया। टीआई के मुताबिक पांच बजे सूचना पर वे पहुंचे। दोनों शव पीएम के लिए मेडिकल भिजवाते हुए जांच में लिया गया। मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची।


इधर, युवक की बाइक, मोबाइल, पैसे छीन ले गए बदमाश
रांझी थानांतर्गत शोभापुर पुल के नीचे तीन बदमाशों ने युवक के साथ लूटपाट की। रविवार देर रात युवक ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार इंद्रा नगर बिलपुरा निवासी जितेंद्र चौधरी शनिवार रात 10.30 बजे शोभापुर कलारी पर शराब लेने गया था। लेकिन, दुकान बंद थी। वहां तीन युवक खड़े थे। एक ने उससे 150 रुपए मांगे और बाइक से रोड की ओर गया। कुछ देर बाद एक पाव शराब लेकर लौटा। वह शराब लेकर वहीं पुल के नीचे बैठकर पीने लगा। तभी तीनों पहुंचे और उससे लूटपाट करने लगे। एक ने उसका मोबाइल, दूसरे ने एक हजार रुपए और तीसरे ने बाइक की चाबी छीन ली। तीनों उसे धक्का देकर बाइक एमपी 20 एमएल 0114 लेकर भाग गए। तीनों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच रही होगी। टीआई आरके मालवीय ने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है।