3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे स्टेशन के दो रिजर्वेशन काउंटर खुले, पहले दिन 95 टिकट बुक

जबलपुर रेल मंडल के कमर्शियल विभाग ने आरक्षण केंद्रों में किए थे पर्याप्त इंतजाम

less than 1 minute read
Google source verification
Reservation counter

Two reservation counters open, 95 tickets booked on first day

जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन के दो रिजर्वेशन काउंटर शुक्रवार को खोले गए। पहले दिन काउंटर से महज 95 रिजर्वेशन किए गए। इनमें से अधिकतर गोंडवाना एक्सप्रेस के थे। इनसे रेलवे को लगभग 32 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। आम दिनों के मुकाबले रिजर्वेशन काउंटर में भीड़ नहीं के बराबर थी। कुछ एेसे लोग भी पहुंच गए, जिन्हें अन्य ट्रेनों में यात्रा करना था, लेकिन वे ट्रेनें चालू नहीं हुई थीं, इसलिए उन्हें मायूस लौटना पड़ा। जानकारी के अनुसार नागपुर, जम्मू, इंदौर समेत अन्य जिलों में जाने वाले यात्री भी रिजर्वेशन कराने पहुंच गए थे।

नहीं करनी पड़ी मशक्कत
जबलपुर रेल मंडल के कमर्शियल विभाग ने आरक्षण केन्द्र खुलने के पहले दिन भीड़ को नियंत्रित करने के सभी इंतजाम कर लिए थे। हालांकि भीड़ नहीं लगने के कारण बुकिंग स्टाफ को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। टिकट काउंटर में यात्रियों को आरक्षित टिकट देने से साथ ट्रेनों की जानकारी भी दी जा रही थी।