15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये इंजेक्शन लगाते ही दिखने लगती है जन्नत, जबलपुर में बेचते हैं ये दो भाई

ये इंजेक्शन लगाते ही दिखने लगती है जन्नत, जबलपुर में बेचते हैं ये दो भाई

2 min read
Google source verification
drug.jpg

drug injection

जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र के दवा बाजार के माध्यम से नशीले इंजेक्शन थोक में हनुमानताल में रहने वाले दो सगे भाइयों के पास पहुंचते थे। जिसके बाद वे फुटकर में नशीलें इंजेक्शन और सीरींज बेचा करते थे। इसकी जानकारी पुलिस को लग गई। दोनों भाई सोमवार को नशीले इंजेक्शन बेचने अपने ठिकाने पर पहुंचे, तो पुलिस ने वहां दबिश देकर दोनों को दबोच लिया। दोनों के पास से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन जब्त किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ हनुमानताल थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

हनुमानताल थाने में प्रकरण दर्ज
घूम-घूम कर बेचते थे नशे के इंजेक्शन, दो सगे भाई गिरफ्तार

गोहलपुर सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि चार खम्भा निवासी इरशाद अहमद अंसारी और शमशाद अंसारी दोपहर के वक्त बूढ़ी खेरमाई मंदिर की गली में खड़े होकर नशे के इंजेक्शन बेच रहे थे। टीम ने वहां दबिश दी। पुलिस को देखकर दोनों आरोपियों ने भागने का नाकाम प्रयास किया। जांच के दौरान शमशाद के पास से 35 नशीले इंजेक्शन और 35 सीरींज तथा इरशाद के पास से 15 नशीले इंजेक्शन और 20 सीरींज मिली। आरोपियों ने बताया कि वे अपने एक साथी के पप्पू के साथ मिलकर यह काम करते थे।

अधारताल-उखरी में भी एजेंट
सीएसपी गौर ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि इंजेक्शन उनके पास दवा बाजार से आते हैं। लाल रंग की एक्टिवा में आने वाले युवक द्वारा उन्हें नशीले इंजेक्शनों की डिलेवरी दी जाती है। आरोपियों ने बताया कि उनके अलावा अधारताल स्थित लक्ष्मी मंदिर के पास और उखरी रोड में भी उनके एजेंट हैं। जो नशीले इंजेक्शन बेचने का काम करते हैं।

तीन मामले, एक ही संदेही
इसके पूर्व भी नशीले इंजेक्शन बेचने वाले दो आरोपियों को दबोचा गया। दोनों आरोपियों ने भी उसी लाल रंग की एक्टिवा से आने वाले युवक से इंजेक्शन खरीदने की बात कही। पुलिस की मानें तो लाल रंग की एक्टिवा से आने वाले युवक द्वारा पूरे शहर में नशे के इंजेक्शनों की डिलेवरी दी जाती है। पता लगाया जा रहा है।