27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार दो युवकों ने विक्टोरिया अस्पताल में की तोडफ़ोड़, देखें वीडियो

-मदनमहल पुलिस ने दोनों युवकों को किया था गिरफ्तार, मेडिकल जांच कराने ले जाए गए थे दोनों युवक-विक्टोरिया प्रशासन की शिकायत पर ओमती में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

2 min read
Google source verification
vandalized.jpg

vandalized in Victoria Hospital,

जबलपुर। मदन महल पुलिस द्वारा आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार दो आरोपियों ने गुरुवार देर रात विक्टोरिया अस्पताल में जमकर हंगामा करते हुए तोडफ़ोड़ कर दी। दोनों नशे में धुत थे। दोनों को मेडिकल कराने विक्टोरिया में दो पुलिस कर्मी लेकर पहुंचे थे। हंगामा और तोडफ़ोड़ करने के बावजूद दोनों पुलिस कर्मी तमाशबीन होकर उनकी हरकतों को देखते रहे। इमरजेंसी ड्यूटी में मौजूद महिला चिकित्सक और स्टॉफ ने आक्रोश में मेडिकल जांच बंद कर दी। हंगामा बढ़ता देख मौके पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। प्रकरण में ओमती थाने में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।

जानकारी के अनुसार मदनमहल पुलिस ने गुरुवार रात को रजा चौक निवासी राजा अंसारी और मोहम्मद आजाद को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया था। दोनों शराब पीकर बाइक चला रहे थे। मदनमहल पुलिस ने रात 10.30 बजे के लगभग दोनों को विक्टोरिया में मेडिकल कराने के लिए भिजवाया। आरोप है कि दोनों इमरजेंसी में पहुंचे तो हंगामा करने लगे। दोनों ने इमरजेंसी में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। केबिन के कांच आदि तोड़ डाले। दोनों का ये उत्पात लगभग 10 मिनट तक चला, लेकिन साथ गए दोनों पुलिस कर्मी तमाशबीन बने रहे। बाद में अस्पताल के अन्य स्टाफ पहुंचे तो दोनों को दबोचा। बताते हैं कि इसके बाद दोनों की अच्छी खारितदारी की गई। बिना मेडिकल किए ही दोनों को वापस थाने लाना पड़ा।

IMAGE CREDIT: patrika

देर रात तक चला हंगामा-
कोरोना संक्रमण के बीच खुद की जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रही महिला चिकित्सक और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ इस वाकए से आक्रोशित हो गए। सभी ने काम बंद कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और किसी तरह बात को सम्भाली। अस्पताल के गार्ड रतन नागेश की शिकायत पर ओमती पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिालफ धारा 294, 506, 353, 427, 3/4 चिकित्सों का संरक्षण अधिनियम का प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

IMAGE CREDIT: patrika