23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंग्लैंड, ब्रिटेन से आए 41 यत्रियों की तलाश, दिखते ही सूचित करें, हो सकते हैं भयंकर बीमारी के मरीज

इंग्लैंड, ब्रिटेन से आए 41 यत्रियों की तलाश, दिखते ही सूचित करें, हो सकते हैं भयंकर बीमारी के मरीज  

less than 1 minute read
Google source verification
मैसूर के अस्पताल में कोविड-19 के वैक्सीन पर ट्रायल शुरू

Trial on covid-19 vaccine started in Mysore hospital

जबलपुर। यूके में कोरोना वायरस का नया स्टे्रन सामने आने के बाद वहां से आने वालों को तलाश कर क्वारंटीन और कोविड जांच की जा रही है। शहर में 12 लोगों के 25 नवंबर के बाद आने की सूचना मिली थी। खोजबीन में इनमें से मंगलवार को छह व्यक्तियों का पता चला। इनमें से पांच लोग और उनके परिवार के सदस्यों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट बुधवार को निगेटिव आई। एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट आना शेष है। उधर, बुधवार को 41 लोगों के इंग्लैंड और ब्रिटेन से जबलपुर आने की सूचना मिली है। दूसरी सूची में शामिल लोगों के बारे में पता लगाकर होम क्वारंटीन करने के साथ कोविड टेस्ट के लिए सैम्पल लिए जा रहे हैं।
यूके से आए 12 में से 6 की पहचान, पांच व्यक्तियों व परिजन की रिपोर्ट निगेटिव

पते पर नहीं मिल रहे कई लोग
यूके से लौटने वाले व्यक्तियों की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके पासपोर्ट में दर्ज पते पर दस्तक दी तो वहां कुछ लोग नहीं मिले। पहली सूची में छह व्यक्तियों के बारे में बुधवार को भी पता नहीं चल सका। दूसरी सूची में शामिल लोगों में भी कुछ के पते गलत होने से उन्हें ढूंढने में परेशानी हो रही है। कुछ लोगों के शहर आकर लौट जाने की भी सम्भावना है।

कुछ लोगों के फोन नम्बर गलत
यूके से आए 41 लोगों की दूसरी सूची मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसमें शामिल लोगों से सम्पर्क करना शुरू कर दिया है। कुछ लोगों को फोन पर उचित निर्देश दिए गए। एहतियातन संैम्पलिंग के लिए टीम भी भेजी गई। बताया जा रहा है कुछ लोगों ने गलत फोन नंबर दिए हैं। इससे उनकी सही लोकेशन नहीं मिल रही है। ऐसे लोगों को तलाशने के लिए पुलिस की सहायता ली जा रही है।