21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छह माह के इस मासूम के दिल में इतना बड़ा छेद कि देखकर सन्न रह गए डाक्टर्स

मासूम के दिल में इतना बड़ा छेद

2 min read
Google source verification
unique operation : open heart surgery of 6 months child

unique operation : open heart surgery of 6 months child

जबलपुर। यह बच्चा मात्र 6 माह है। बहुत सुंदर और हर बच्चे की तरह बेहद मासूम। जब देखो तब खिलखिलाते रहता है। हैरत की बात तो यह है कि हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहनेवाला यह बालक दिल की बेहद गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। इस बीमारी से बच्चे को बचाने के लिए हॉस्पिटल में उसका आपरेशन किया गया। महाकोशल क्षेत्र में ऐसा यह पहला आपरेशन हुआ है। आपरेशन के बाद बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है।


बच्चे के दिल में 12 एमएम का छेद
सिंगरौली निवासी सुरेन्द्र शाह के बेटे उपेन्द्र को फेफड़ों में बार-बार संक्रमण हो रहा था। इसके साथ ही उसका वजन भी नहीं बढ़ रहा था। जब सुरेन्द्र शाह ने अपने बेटे की जांच शहर के एक निजी हॉस्पिटल में कराई तो वे बेहद दुखी हो गए। दरअसल जांच में बच्चे के दिल में छेद पाया गया। अस्पताल के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट ने बच्चे का ईको टेस्ट किया। टेस्ट रिपोर्ट देखकर डाक्टर भी सन्न रह गए। टेस्ट रिपोर्ट में बच्चे के दिल में 12 एमएम का छेद पाया गया था।


बच्चे की ओपन हार्ट सर्जरी
इस बीमारी से बच्चे को बचाने के लिए हॉस्पिटल में उसका आपरेशन किया गया जोकि पूरे ढाई घंटे चला। हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि महाकोशल क्षेत्र में ऐसा यह पहला आपरेशन हुआ है। आपरेशन करनेवाले डाक्टर्स ने बताया कि आपरेशन के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया, जब छेद को बंद करने के लिए बच्चे के हार्ट को कुछ देर के लिए बंद कर, परफ्यूजन मशीन की मदद से चलाना पड़ा।


पूरी तरह स्वस्थ है बच्चा
अच्छी बात यह है कि आपरेशन के बाद भी बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। उसे 20 जून को जब हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था उस वक्त उसका वजन 4 किलो था। ऑपरेशन के बाद उसका वजन लगभग 400 ग्राम बढ़ गया है। 6 माह के बच्चे की ओपन हार्ट सर्जरी का महाकोशल में अनूठा केस है।