16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां पानी की धार से उठता है धुआं, लहरों में समाया जादू

सम्मोहन में बांध लेती हैं संगमरमरी वादियां

2 min read
Google source verification
unique picnic spot of MP

unique picnic spot of MP

जबलपुर। दुनियाभर के पर्यटकों को मंत्रमुग्ध करने वाले धुआंधार को और आकर्षक बनाया जाएगा। हरियाली और प्राकृतिक स्वरूप को यथावत रखते हुए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किए जाएंगे। धुआंधार पहुंचमार्ग समेत व्यू प्वाइंट के आस-पास 3.5 करोड़ रुपए से विकास कार्य कराए जाएंगे। यह निर्णय शनिवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल (जेटीपीसी) की बैठक में लिया गया। मप्र पर्यटन विकास निगम के पास उपलब्ध फंड और जनभागीदारी मद की राशि से रैलिंग, लाइटिंग और पार्किंग को व्यवस्थित करने का भी निर्णय लिया गया। इसके लिए एमपीटी ने डीपीआर तैयार कर ली है।

विजिटिंग पार्क का होगा विकास

भेड़ाघाट में विकसित विजिटिंग पार्क का भोपाल के वन विहार की तर्ज पर विकास किया जाएगा। बैठक में लम्हेटाघाट को भी विकसित करने का सुझाव दिया गया। बैठक में कलेक्टर छवि भारद्वाज, एसपी अमित सिंह, अपर कलेक्टर वीपी द्विवेदी, भेड़ाघाट नगर परिषद् अध्यक्ष शैला जैन, जेटीपीसी के सीइओ हेमंत सिंह, अनिल तिवारी, महेश तिवारी, सुनील जैन, कमल ग्रोवर, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग, परिवहन विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ये कार्य होंगे
- धुआंधार पहुंचमार्ग होगा व्यवस्थित
- मार्ग में बैठक व्यवस्था होगी
- शेड प्वाइंट विकसित किए जाएंगे
- फुटपाथ और टिकट काउंटर बनाए जाएंगे
- पार्किंग होगी व्यवस्थित

शरद पूर्णिमा पर बिखरेगी स्वर लहरी
शरद पूर्णिमा पर नर्मदा महोत्सव में इस बार अभिजीत भट्टाचार्य, बाबुल सुप्रियो धुआंधार में स्वरलहरी बिखेर सकते हैं। जेटीपीसी की बैठक में कलाकारों के नाम के चयन पर विचार-विमर्श किया गया। पाश्र्व गायिका अलका याग्निक, कलाकार मो. अजीज, विपिन सचदेवा, शुभा मुद्गल, कविता पोडवाल, नूरन सिस्टर के नाम पर भी मंत्रणा हुई।


भेड़ाघाट में ये है खास

- संगमरमरी चट्टानों से गिरता नर्मदा का पानी धुंध जैसा सौंदर्य पैदा करता है।
- भेड़ाघाट प्रपात चट्टानों के गिरती नर्मदा का सौंदर्य बढ़ा देता है।
- चट्टानों के बीच से निकली नर्मदा कई प्रपता बनाती है।
- संगमरमरी चट्टानों के बीच हरियाली मुख्य आकर्षण है।
- बड़ी चट्टानों के बीच से गुजरती नर्मदा झील जैसी दिखती है।
- बंदरकूदनी का दृश्य मुख्य आकर्षण का केन्द्र है।


इन्होंने की तारीफ

- केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकऱी ने भेड़ाघाट को मिनी नियाग्रा प्रपात की संज्ञा दी थी। वे शादी समारोह में शामिल होने जबलपुर आए थे।
- फिल्म डॉयरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने कहा था कि यहां बिखरा सौंदर्य सिंधुघाट सभ्यता जैसा लगता है।
- फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर ने कहा था कि भेड़ाघाट वाकई लाजवाब है। यहां की वादियों से गुजरती नर्मदा झील जैसी लगती है।


- फिल्म अभिनेता हैदर खान यहां की वादियां देखकर मोहित हो गए थे। यहां खींची गई तस्वीरों को उनने फेसबुक पर भी शेयर किया था।
- राजकपूर-बैजंती माला ने यहां जिस देश में गंगा बहती है कि शूटिंग की थी। उन्होंने यहां की सुंदरता को खूब सराहा था।
- अभिनेता प्रेमनाथ जबलपुर के रहने वाले थे। उनके साथ आए बॉलीवुड के कई सितारे यहां की तारीफ कर चुके हैं।
- डॉयरेक्टर प्रकाश झा ने भेड़ाघाट की सुंदरता की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि यहां का प्राकृतिक सौंदर्य वाकई लाजवाब है।

इन फिल्मों की हुई शूटिंग

- जिस देश में गंगा बहती है
- आवारा
- प्राण जाए पर वचन न जाए
- गंगा की सौगंध
- अशोका
- मैरिड टू अमेरिका
- मछली जल की रानी है
- द रिलीजियस फ्लावर्स
- मोहनजोदड़ो