
Vaccination target increased in Jabalpur
जबलपुर. वैक्सीन की दूसरी खेप मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टीका लगाने की गति बढ़ाने की तैयारी की है। सोमवार से शुरूहो रहे टीकाकरण के दूसरे सप्ताह में दस हजार स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या भी बढ़ा दी गई है। अब 20 अस्पतालों में कोविड वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इसमें शहर के निजी अस्पतालों को भी शामिल किया गया। निजी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को भी टीका लगेगा।
पांच अस्पतालों में दो-दो सेशन
वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी डोज देने का समय आने के पहले सभी हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर्स को पहला टीका लगाने की योजना है। इसे जल्दी पूरा करने के लिए सोमवार से पांच वैक्सीनेशन सेंटर में टीका की दोगुना खेप पहुंचाई जा रही है। इन पांच सेंटर में प्रतिदिन दो-दो सौ कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। ऐसे मेडिकल, विक्टोरिया, मप्र पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी का अस्पताल और दो प्राइवेट हॉस्पिटल हैं।
ये पांच केंद्र बने रहेंगे
-विक्टोरिया जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, सेंट्रल रेलवे हॉस्पिटल, शहपुरा और पनागर सीएचसी।
आठ सरकारी नए केंद्र
-एमपीएसईबी अस्पताल, एल्गिन हॉस्पिटल, मनमोहन नगर अस्पताल, पाटन, कुंडम, मझौली सीएचसी। गोसलपुर, बरेला पीएचसी।
सात निजी अस्पताल केंद्र
सुखसागर, मेट्रो, शैल्बी, जामदार, सिटी, अनंत और जबलपुर हॉस्पिटल।
अगले चरण के लिए पंजीयन शुरू
स्वास्थ्य विभाग ने पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने के साथ ही अगले चरण में कोविड वैक्सीन के लिए हितग्राही का पंजीयन शुरूकर दिया है। दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाने का प्रस्ताव है। इसमें पुलिस, प्रशासन, नगर निगम और रक्षा सम्बंधी विभाग शामिल है। अभी कोविड वैक्सीन लगाने के लिए राजस्व कर्मियों के पंजीयन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरूहो गई है। जिले में डेढ़ सौ से ज्यादा राजस्व कर्मियों का ऑनलाइन पंजीयन हो चुका है।
जिले की स्थिति
-23500 के लगभग स्वास्थ्य कर्मी पहले चरण के लिए पंजीकृत।
- 47880 डोज कोविड वैक्सीन की जिले को अभी तक प्राप्त हुई है।
- 2581 स्वास्थ्य कर्मियों का पहले सप्ताह में टीका लगाने का लक्ष्य था।
- 1966 स्वास्थ्य कर्मियों को पहले सप्ताह में वैक्सीन लगाई जा सकी है।
- 07 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर ही पहले सप्ताह के लिए बनाए गए थे।
इस सप्ताह की स्थिति
-20 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं।
- 25 सौ कर्मियों को प्रतिदिन इसमें टीका लगेगा।
- 04 दिन सप्ताह में वैक्सीनेशन किया जाएगा।
- 10 हजार कुल कर्मियों को वैक्सीन लगेगी।
- 05 अस्पताल के लिए दो-दो सेशन तय किए।
वर्जन
कोविड वैक्सीनेशन के लिए 20 सेंटर चयनित हैं। यहां सोमवार से हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर्स को कोरोना टीका लगाया जाएगा। इस सप्ताह चार दिन में 10 हजार बेनेफिशरी को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है।
- डॉ. शत्रुघन दाहिया, जिला टीकाकरण अधिकारी
Published on:
24 Jan 2021 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
