13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा के लिए अलर्ट मोड पर रहेगा अमला, ट्रैक की होगी निगरानी

वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा के लिए अलर्ट मोड पर रहेगा अमला, ट्रैक की होगी निगरानी  

less than 1 minute read
Google source verification
vande bharat express

vande bharat express

जबलपुर. प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन इंदौर से जबलपुर के बीच चलेगी। हालांकि अभी ट्रेन के शुरू होने की तिथि तय नहीं हो सकी है, लेकिन सुरक्षा को लेकर आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। इस सम्बंध में रेलवे की सुरक्षा एजेंसियों आरपीएफ और जीआरपी की पिछले दिनों बैठक हुई थी। इसमें तय किया गया कि ट्रेन शुरू होने से पहले इंदौर से जबलपुर तक जीआरपी और आरपीएफ को अलर्ट मोड पर रखा जाएगा। रेल ट्रैक की भी निगरानी होगी।

उपनिरीक्षक स्तर के अफसर होंगे तैनात
जानकारी के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में जीआरपी और आरपीएफ के साथ उपनिरीक्षक स्तर के अफसरों की तैनाती की जाएगी। उन स्थानों को भी चिह्नित किया जाएगा, जहां रेल ट्रैक पर पशुओं की आवाजाही होती है।

देश में कई रूट्स पर संचालन

देशभर में कई रूट्स पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हो रहा है। इनमें नई दिल्ली-वाराणसी, नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी, अंदौरा-नई दिल्ली, मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद-गांधीनगर, सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम, मुंबई- साईंनगर शिर्डी, मुंबई-सोलापुर, मैसूर-चेन्नई सेंट्रल, नागपुर-बिलासपुर, हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी शामिल हैं। मध्यप्रदेश में इंदौर-जबलपुर के बीच यह पहली ट्रेन होगी।