वेटरनरी विवि के मेडिसन विभाग को 3 साल के अनुसंधान के बाद दवा को तैयार करने में सफलता मिली है। डॉ.पीसी शुक्ला के साथ डॉ. अमिता तिवारी, डॉ.डीके गुप्ता, डॉ.अर्पणा रैकवार की टीम ने इसका निर्माण किया। टीम द्वारा दवा के इफेक्ट और साईड इफेक्ट को देखा गया। विश्वविद्यालय फिलहाल शासकीय कैम्पों, फार्म हाउस में इस दवा को प्रदान कर रहा है।