
जबलपुर. एक ग्रामीण युवक की सूझबूझ से शनिवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। मामला जबलपुर के सिहोरा और गोसलपुर के बीच का है जहां गोंडवाना एक्सप्रेस एक युवक और ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ के कारण हादसे का शिकार होने से बच गई। दरअसल जिस पटरी से गोंडवाना एक्सप्रेस गुजर रही थी वो टूटी हुई थी। युवक ने टूटी हुई पटरी को देख लिया था और फिर अपनी सूझबूझ से ट्रेन के ड्राइवर को सिग्नल देकर वक्त रहते ट्रेन को रुकवा दिया। बाद में करीब एक घंटे तक ट्रेन वहीं पर खड़ी रही और पटरी के ठीक होने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
युवक ने लाल रंग की टी शर्ट से किया अलर्ट
सिहोरा और गोसलपुर के बीच ट्रेन की टूटी हुई पटरी को ग्रामीण युवक वासुदेव ने देख लिया था। इसी बीच उसे ट्रैक पर ट्रेन आती नजर आई तो युवक ने अपनी लाल रंग की टीशर्ट उतारकर लहराना शुरु किया। युवक का सिग्नल ट्रेन ड्राइवर समझ गया और उसने ट्रेन की रफ्तार धीरे-धीरे कम कर ट्रेन को रोक दिया। हालांकि जब तक ट्रेनरुकी तब तक 9 डिब्बे टूटी हुई पटरी से गुजर चुके थे। लेकिन संभवता रफ्तार कम होने के कारण किसी भी तरह की कोई घटना नहीं हुई। बाद में रेलवे के अधिकारियों को पटरी टूटने की सूचना दी गई। जिसके बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पटरी को ठीक कर मौके पर खड़ी गोंडवाना एक्सप्रेस को आगे रवाना किया। बताया जा रहा है कि रेल पटरी की मरम्मत कार्य के कारण संघमित्रा ट्रेन को सिहोरा व दयोदय सहित अन्य ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोका गया।
Published on:
04 Sept 2021 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
