11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मोहल्ले के मंदिरों में बैठे भगवान को भूले, इसलिए तीर्थ में भगवान नहीं मिल रहे – देखें लाइव वीडियो

Vipin Bihari Maharaj : पिछले कुछ सालों से देश के सभी तीर्थ स्थानों पर लगातार भीड़ बढ़ रही है। दरअसल ये भक्ति नहीं है, ये तो पर्यटन है। इस भीड़ में बमुश्किल दो-चार सौ भक्त ही मिलते हैं

Vipin Bihari Maharaj
Vipin Bihari Maharaj
  • पत्रिका से खास चर्चा में बोले एक लोटा जल, सारी समस्या का हल, लेकिन…मन में जब न हो कोई छल

Vipin Bihari Maharaj : पिछले कुछ सालों से देश के सभी तीर्थ स्थानों पर लगातार भीड़ बढ़ रही है। दरअसल ये भक्ति नहीं है, ये तो पर्यटन है। इस भीड़ में बमुश्किल दो-चार सौ भक्त ही मिलते हैं, बाकी तो घूमने फिरने गए हैं। लोग अपने घर के सामने या मोहल्ले के मंदिर में बैठे भगवान को नहीं देख पा रहे हैं, इसलिए उन्हें तीर्थों में भी भगवान नहीं मिल रहे हैं। यदि तुम्हें भगवान से साक्षात्कार करना है तो पहले घर के पास वाले मंदिर में उन्हें खोजो, मिलो। ये बात जबलपुर पधारे बुंदेली शैली में गंभीर व संवेदनशील मुद्दों पर कटाक्ष करने वाले संत विपिन बिहारी महाराज ने पत्रिका से खास चर्चा के दौरान कही।

जबलपुर बना देश का पहला ‘खेल मास्टर प्लान’ बनाने वाला शहर, 2035 तक विकसित पूरे शहर में जुटाएंगे खेल सुविधाएं

Vipin Bihari Maharaj : अंधविश्वास से बाहर निकलना जरूरी

विपिन बिहारी महाराज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आज लोग अच्छी बातों से दूर होते जा रहे हैं, लेकिन जहां आडंबर, अंधविश्वास होता है वहां लोग खुद ही जुडऩे पहुंच रहे हैं। इससे बाहर निकलना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा हम जब भी मंच से बोलते हैं तो बहुत से लोगों को बुरा लग जाता है, लेकिन शास्त्र सम्मत ही बात करते हैं। हमारे साथ जो लोग जुड़े हैं वे पूरी ईमानदारी से काम करते हैं।

Vipin Bihari Maharaj : गौशाला के नाम पर हो रहा व्यापार

गौ संवर्धन और गौ शाला को लेकर उन्होंने बताया जिस भी गौ शाला में दूध देेने वाली गायें हैं, और उनका दूध बाहर जा रहा है तो वहां सेवा नहीं व्यापार हो रहा है। इसलिए हमारी गौ शाला में एक भी दूध देने वाली गाये नहीं हैं। उन्हें एक बराबर भोजन दिया जाता है। जबकि अन्य गौ शाला में दूध देने वाली गाये के लिए हरा चारा, खली अनाज सब मिलता है और जो दूध नहीं देतीं उन्हें भूसा तक नहीं मिलता। हनुमान जी की शपथ लेकर हमने गौ शाला शुरू की थी, कथा से जो भी पैसा मिलता है वो गौ सेवा में लगा देते हैं।


Vipin Bihari Maharaj


Vipin Bihari Maharaj : मन में छल न हो तब महादेव होंगे प्रसन्न

विपिन बिहारी महाराज ने कहा आजकल लोग हर बात पर कहने लगे हैं एक लोटा जल, सारी समस्याओं का हल, लेकिन ये तब संभव जब मन में न हो कोई छल। छल है तो टैंकरों से पानी डाल दो भगवान के ऊपर कोई नहीं सुनेगा।

Vipin Bihari Maharaj : नशा मुक्त अंधविश्वास से दूर हों युवा

मेरी हर कथा में नशा व अंधविश्वास मुक्त युवाओं का समाज तैयार करना उद्देश्य होता है। शास्त्रों और ग्रंथों में वर्णित कथाओं के माध्यम से हम उन्हें जागरुक कर रहे हैं। हां कई बार कटाक्ष से बहुत से लोग आहत हो जाते हैं, लेकिन हम तो वही कहेंगे जो सही होगा।