
ब्रह्माण्ड के शिल्पी का किया पूजन, शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत
जबलपुर। ब्रह्माण्ड के पहले शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विश्वकर्मा समाज समेत मशीनों, लोहा व कम्प्यूटर आदि के काम करने वालों ने अपने उपकरणों की सफाई के साथ पूजन वंदन भी किया। सुबह से ही ऐसे कार्यों से जुड़े लोगों ने विश्वकर्मा पूजन के लिए तैयारी कर ली थी। इसी तरह आयुध निर्माणियों में भी कर्मचारियों व अधिकारियों ने विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा का ध्यान करते हुए मशीनों, उपकरणों व तैयार वाहन, तोप, गोलों के खोखे आदि रखकर पूजन किया और प्रसाद वितरण किया गया।
जनाकर्षण का केंद्र थीं सभी झांकियां
विश्वकर्मा समाज द्वारा तीन पत्ती चौराहे से शोभायात्रा निकाली गई। विश्वकर्मा भगवान के चित्रों, प्रतिमाओं के साथ देश विकास में समाज के योगदान का संदेश भी दिया। विभिन्न प्रकार की झांकियां जनाकर्षण का केन्द्र थीं। शोभायात्रा में समाज के वरिष्ठजनों, जनप्रतिनिधियों व महिलाओं युवाओं ने बड़ी संख्या में शिरकत की। जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
बंग समाज ने की विश्वकर्मा पूजा, बंगाल के कलाकार ने बनाई मूर्ति
बंगाली परम्परानुसार बंग समाज के लोगों ने विश्वकर्मा पूजन किया। बंगाली क्लब में आयोजित पूजन में समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। वहां बंगाल के कारीगर ने मूर्ति बनाई है। पूजन के दौरान पुष्पांजलि, हवन प्रसाद के साथ ही भोग वितरण किया गया। इस मौके पर बंगाली स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष परिमल पांजा, उपाध्यक्ष लालटू पात्रा, सचिव गौतम कुमार, बापी साहू, विनय, उत्तम सामन्ता आदि उपस्थित थे।
आयुध निर्माणी खमरिया में सजाई झांकियां
विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर शनिवार को आयुध निर्माणी खमरिया के अलग-अलग सेक्शन में भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियां व झांकी स्थापित की गई। इन्हें कर्मचारियों ने बनाई थी।
पूरी निर्माणी में खास तौर पर नॉन फिङ्क्षलग में पूजा की गई। यहां प्रतिवर्ष झांकी रख कर विश्कर्मा पूजा की जाती है।
सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के नेता अरुण दुबे ने बताया विश्वकर्मा पूजा निर्माणी की स्थापना से ही की जा रही है। आनंद शर्मा, अमित चौबे, अखिलेश पटेल, अनिल गुप्ता, अनुपम भौमिक समेत निर्माणी के सभी कर्मचारियों ने पूजा की।
Published on:
18 Sept 2022 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
