scriptव्यापमं घोटाला: एमपी हाइकोर्ट ने नितिन मोहिंद्रा के केस में दिया ये बड़ा फैसला | vyapam scam mp high court judgement in hindi | Patrika News
जबलपुर

व्यापमं घोटाला: एमपी हाइकोर्ट ने नितिन मोहिंद्रा के केस में दिया ये बड़ा फैसला

घोटाले के समय सिस्टम एनालिस्ट रहा मोहिंद्रा का नाम मुख्य आरोपियों में शामिल

जबलपुरApr 25, 2018 / 03:17 pm

deepankar roy

vyapam Latest News in Hindi and MP High Court Latest Judgment,Vyapam ,vyapam,Vyapam Scam ,MPPEB ,MP High Court Latest Judgment In vyapam ghotala ,vyapam Scam In MP ,Jabalpur High Court Latest Order for Private Medical College Admission Scam In MP,Private Medical College In MP ,MBBS Admission Scam In MP ,Medical Admission Scam ,Pvt. Medical College Admission Scam ,NRI quota MBBS Admission In MP ,private Medical College Dean Accused In vyapam case,Index Medical College Indore ,People's Medical College Bhopal,MP Medical University ,Medical College in MP ,the latest news in Hindi,MP High Court website,MP High Court,Jabalpur high court news,Jabalpur High Court,

vyapam Latest News in Hindi and MP High Court Latest Judgment

जबलपुर। प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले से संबंधित एक मामले में बुधवार को मध्यप्रदेश हाइकोर्ट में सुनवाइ हुइ। यह याचिका व्यवसायिक परीक्षा मंडल के पूर्व सिस्टम एनालिस्ट नितिन मोहिंद्रा की ओर से दायर की गइ थी। जिसमें कोर्ट को अर्जी देकर जमानत शर्तों में राहत मांगी थी। मामले की सुनवाइ के बाद कोर्ट ने अपने पुराने आदेश को शिथिल कर दिया। मोहिंद्रा को जमानत शर्तों में राहत दे दी। उल्लेखनीय है कि मोहिंद्रा का नाम व्यापमं फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपियों में है।

ये बंदिशें समाप्त
व्यापमं फर्जीवाड़े में जमानत मंजूर करते हुए हाइकोर्ट ने पूर्व में नितिन महिंद्रा पर कइ प्रकार की बंदिशें लगाइ थी। पुराने फैसले में मोहिंद्रा को जिले से बाहर जाने पर रोक लगाइ थी। साथ ही सीबीआई दफ्तर में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन कोर्ट के बुधवार को आए आदेश के बाद मोहिंद्रा को अब अपने जिले से बाहर जाने के लिए इजाजत मांगने की जरुरत नहीं होगी। अब उन्हें सिर्फ न्यायालय द्वारा निर्धारित पेशी की तारीखों पर वहां उपस्थिति दर्ज कराना होगा। इस राहत के साथ ही नितिन मोहिंद्रा को 13 मामलों में जमानत का लाभ मिल चुका है।

यह है आरोप
नितिन मोहिंद्रा पर आरोप है कि उन्होंने व्यापमं द्वारा आयोजित 14 विभिन्न परीक्षाओं में हेराफेरी कर अनधिकृत छात्रों को लाभ पहुंचाया। उनके खिलाफ भादंवि, आईटी एक्ट व मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किए हैं। उनके साथ व्यापमं के पूर्व परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी, सिस्टम एनालिस्ट अजय सेन, डॉ. जगदीश सागर भी आरोपित है। ये सभी फिलहाल जमानत पर है।

सीबीआइ जांच
प्रदेश में व्यापमं घोटाले उजागर होने के बाद एसटीएफ ने मामले की जांच की थी। जिसके बाद तत्कालीन शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, व्यापमं में तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी, सिस्टम एनालिस्ट अजय सेन, नितिन मोहिंद्रा और डॉ. जगदीश सागर सहित कुछ अन्य आरोपित बनाए गए थे। लेकिन राज्य सरकार ने मामले की जांच सीबीआइ को सौंप दी है। सीबीआइ ने मामले में अपनी जांच के बाद नए सिरे से आरोपितों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की है।

Home / Jabalpur / व्यापमं घोटाला: एमपी हाइकोर्ट ने नितिन मोहिंद्रा के केस में दिया ये बड़ा फैसला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो