23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर्मदा किनारे बसे दो लाख लोग बूंद बूंद पानी को तरसे, तीन दिन से नहीं मिला पीने का पानी

पानी को तरसे 2 लाख लोग, 8 घंटे में सुधर सकी मुख्य राइजिंग लाइन, आज मिलेगा ललपुर से जुड़े वार्डों को पानी, दिनभर जुटा रहा निगम का अमला  

2 min read
Google source verification
causes of water crisis in india

causes of water crisis in india

जबलपुर . रामपुर के आगे आदर्श नगर में टूटी मेन राइजिंग लाइन को जोडऩे में निगम का अमला सोमवार को दिनभर जुटा रहा। लगातार ८ घंटे तक चली मशक्कत के बाद शाम को ५ बजे पाइप लाइन सुधारी जा सकी। पाइप लाइन टूटने से रविवार की शाम से ७ टंकियों से जलापूर्ति नहीं होने से सोमवार को दूसरे दिन भी लगभग २ लाख लोग पानी के लिए हलाकान रहे। लोग आसपास लगे हैंडपाइप और अन्य साधनों से पानी ढोते रहे। गर्मी ने भी हलाकर किया। इन्हें मंगलवार की सुबह तीसरे दिन पानी नसीब हो पाएगा।

बोल्ट से कसा पाइप
पाइप लाइन के सुधार के लिए निगम का अमला सुबह ९ बजे मौके पर पहुंच गया था। यहां खुदाई के बाद सुधारकार्य शुरू हुआ तो लोगों की भीड़ लग गई। वे लोग भी पहुंच गए जिनके घरों में पाइप लाइन टूटने से घुटने-घुटने तक पानी भर गया था। मेन राइजिंग लाइन का लगभग सात फीट हिस्सा टूट गया था। उसकी जगह आठ फीट पाइप का टुकड़ा नट-बोल्ट से कसकर रबर से फिक्स किया गया। इसके बाद ललपुर के ४२ एमएलडी प्लांट से पानी राइजिंग लाइन में टंकियों को भरने के लिए छोड़ा गया।

बाल्टी लेकर भटके
ललपुर स्थित ४२ एमएलडी के वाटर फिल्टर प्लांट से जुड़ीं ७ टंकियों से सोमवार को जलापूर्ति न होने से लगभग १५ वार्ड के लोग जमकर परेशान हुए। डिब्बा-बाल्टी लेकर लोग यहां-वहां भटकते रहे। कई लोग दूर से पानी ढोकर लाने मजबूर हुए। फूटाताल, गुप्तेश्वर, बादशाह हलवाई, इंद्रपुरी, आदर्शनगर, घमापुर, ब्यौहारबाग सहित अन्य इलाकों में लोगों को दिक्कतें हुईं। शिकायतों के बाद निगम द्वारा कई जगह टैंकर से पानी पहुंचाया गया।

ठेकेदार को हिदायत
जानकारी के अनुसार कटंगा से ग्वारीघाट तक सड़क के दोनों ओर बनाए जा रहे नॉन मोटराइज्ड टै्रक (एनएमटी) के लिए रोड रोलर चलाए जाने से राइजिंग मेन लाइन टूट गई थी। सोमवार को निगम प्रशासन द्वारा ठेकेदार को आगे से सावधानी से काम करने की हिदायत दी गई है। कार्यपालन यंत्री जल कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि एनएमटी के लिए अब जहां से पाइप लाइन गुजरी है, वहां ज्यादा वाइब्रेशन से रोड रोलर न चलाने को कहा गया है।

बढ़ी परेशानी
जानकारों के अनुसार लगभग पांच माह से एक टाइम पानी कटौती की मार झेल रहे रांझी प्लांट से जुड़े १५ वार्ड के लोगों की परेशानी और बढ़ती जा रही है। बरगी दायीं तट नहर से पर्याप्त पानी न मिल पाने व परियट का जलस्तर गिरने से एक टाइम पानी भी ठीक से नहीं मिल पा रहा है। प्रेशर डाउन होने और पर्याप्त सप्लाइ न होने के कारण कई क्षेत्रों में २० से २५ मिनट ही पानी आ पा रहा। इससे लोग डिब्बा, बाल्टी लेकर भटकने मजबूर हैं।