
water supply stopped in jabalpur
जबलपुर। सिविक सेंटर में पाइप लाइन बिछाने के लिए की जा रही ड्रिलिंग में ठेकेदार की लापरवाही शहरवासियों पर भारी पड़ रही है। पाइप लाइन में हुए लीकेज को सुधारने के लिए बुधवार को ललपुर और रमनगरा प्लांट बंद रखा गया, इससे चौबीस टंकियों में पानी नहीं पहुंचा, जिससे शाम को आधे शहर में जलापूर्ति नहीं हो सकी। उधर, नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि पाइप लाइन सुधार ली गई है। गुरुवार सुबह से जलापूर्ति बहाल हो सकती है।
नगर निगम के जल विभाग की टीम दूसरे दिन भी पाइप लाइन का लीकेज सुधारने में जुटी रही। पाइप लाइन में पानी भरे होने से सुधार कार्य में परेशानी हो रही थी। पाइप लाइन को खाली करने के लिए ललपुर व रमनगरा स्थित दोनों प्लांट को बंद रखना पड़ा। निगम की तकनीकी टीम ने बताया कि नगर के जलापूर्ति नेटवर्क की राइजिंग लाइन व कई अंडर ग्राउंड सप्लाई लाइन इंटर कनेक्ट हैं। इसलिए दोनों प्लांट बंद रखे गए थे।
इन इलाकों में नहीं पहुंचा पानी- जानकारी के अनुसार गढ़ा, गुलौआ, मदन महल, गुप्तेश्वर, रामपुर, गोरखपुर, यादव कॉलोनी, स्नेह नगर, राइट टाउन, गोल बाजार, रानीताल, विजय नगर, बल्देवबाग, दमोहनाका, गोहलपुर, अधारताल समेत कई इलाकों में पानी नहीं आया। लोग पानी को लेकर इधर-उधर भटकते रहे। पानी की कमी रही।
क्रे न से संभाल रहे भारी-भरकम खंभा
सिविक सेंटर में पाइप लाइन का लीकेज सुधारने जमीन को गहराई तक खोदा गया है। इसके कारण बिजली के खंभा के चारों ओर गहराई तक गड्ढा हो गया है। इससे खंभा के गिरने का खतरा है। इसे देखते हुए भारी भरकम बिजली के खंभे को क्रे न के सहारे संभाला गया है।
सुधार कार्य के लिए पाइप लाइन को खाली करना था। इसलिए ललपुर व रमनगरा प्लांट को बंद रखा गया, जिससे शाम की पाली में जलापूर्ति नहीं हो सकी, गुरुवार सुबह से जलापूर्ति बहाल हो जाएगी।
- कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री, जल विभाग, नगर निगम
Published on:
15 Oct 2020 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
