28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

weather at my location : मौसम विभाग का अलर्ट, दो दिन में हो सकती है जोरदार बारिश

मौसम विभाग का अलर्ट: दो दिन में हो सकती है जोरदार बारिश

2 min read
Google source verification
UP Weather Alert: इन जिलों में अगले चार दिनों तक होगी भारी से बहुत भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

UP Weather Alert: इन जिलों में अगले चार दिनों तक होगी भारी से बहुत भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

जबलपुर। हिमालय की तराई में ऊपर की ओर चली गई ट्रफ लाइन बुधवार को नीचे की ओर झुक गई। ट्रफ लाइन की पोजीशन बदलने के साथ ही बारिश वाले बादल सक्रिय हो गए। बुधवार को दोपहर बाद आसमान में काले बादल छा गए। बादलों की गर्जना के साथ बूंदाबांदी हुई। हवा का साथ नहीं मिलने से बादल ज्यादा देर तक तो नहीं बरसें लेकिन लगातार गरजने के साथ बारिश होने का संकेत देते रहे।

सुबह से उमस-गर्मी ने किया बेचैन, रात में चली नमीयुक्त हवा
मौसम के रुख से अब झमाझम की उम्मीद
ट्रफ लाइन नीचे आते ही गरजे बादल, शाम को बारिश ने गर्मी से दी राहत
शहर के कुछ इलाकों में रात तक रुक-रुक छिटपुट और हल्की बारिश हुई। बूंदाबांदी के बाद नमी भरी हवा चलने से उमस और गर्मी से बेचैन लोगों को मामूली राहत मिली। काले घने बादलों के छाने के बाद भी शहर को तर कर देने वाली बारिश नहीं हुई। तेज और अच्छी बारिश का इंतजार अब तक बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों
की मानें तो आने वाले दो-तीन दिन शहर में बारिश होने की सम्भावना है।

सुबह से धूप, गर्मी से बेचैन थे लोग
बादलों की बेरुखी के बीच बुधवार को सुबह से धूप खिली। दोपहर में धूप चुभी। तापमान में वृद्धि के साथ उमस और गर्मी भी बढ़ गई। अधारताल स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार धूप और उमस से बुधवार को दोपहर तक पारे में उछाल आया। अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस था। यह सामान्य से तीन डिग्री बना रहा है। न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह भी सामान्य से एक डिग्री ज्यादा बना रहा। आद्र्रता सुबह के समय 83 प्रतिशत और शाम को 63 प्रतिशत थीं। पूर्वी हवा 4 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलीं।

दो सिस्टम सक्रिय, बारिश की सम्भावना
मौसम विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक सहायक देवेंद्र कुमार तिवारी के अनुसार ट्रफ लाइन नीचे की ओर आ गई है। यह राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड होते हुए गंगा नगर से बे ऑफ बंगाल तक बनी हुई है। पश्चिम बंगाल और उससे लगे उड़ीसा के कुछ क्षेत्रों, पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर चक्रवात बना हुआ है। दोनों चक्रवात सहित तीन सिस्टम सक्रिय हैं। दो-तीन दिनों में शहर में बारिश की सम्भावना है। गुरुवार को सम्भाग के जिलों में कई स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ सकती हैं।