25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम: लू का कहर, अभी और चढ़ेगा तापमान

मौसम के मिजाज में अभी गर्मी का दौर जारी रहेगा। तापमान में उछाल का दौर जारी है और अगले दिनों तक लू का कहर जारी रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Weather update: सुबह के न्यूनतम 27 डिग्री के बाद तापमान बढ़ता रहेगा, जाने मौसम का हाल

Pattrika

जबलपुर
मौसम के मिजाज में अभी गर्मी का दौर जारी रहेगा। तापमान में उछाल का दौर जारी है और अगले दिनों तक लू का कहर जारी रहेगा। विशेषज्ञों के अनुसार इस मौसम में सावधानी बरनता आवश्यक है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है परंतु अगले कुछ दिनों के दौरान तापमान में उछाल रहेगा। जबलपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान42 डिग्री रहा। डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान-23.9 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया। शाम को 5.30 बजे भी तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह की आद्रता 20 प्रतिशत व शाम को आद्रता 11 प्रतिशत रिकार्ड की गई। 6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दक्षिण पश्चिमी हवा चली।,
-----------------
दस दिन से तापमान-

-41.2डिग्री सेल्सियस 17 को
-42.2डिग्री सेल्सियस 18 को

-42.9डिग्री सेल्सियस 19 को
-42.5डिग्री सेल्सियस 20 को

-41.0डिग्री सेल्सियस 21 को
-39.5डिग्री सेल्सियस 22 को

-41.4डिग्री सेल्सियस 23 को
-41.7डिग्री सेल्सियस 24 को

-41.4 डिग्री सेल्सियस 25को
-42.0 डिग्री सेल्सियस 26 को

बीमारियों का खतरा
तापमान में उछाल से बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। शहर के अस्पतालों में बड़ी संख्या में हीट स्ट्रोक से पीडित मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। डॉक्टर्स के अनुसार धूप के एक्सपोजर से बचने की आवश्यकता है। हीट स्ट्रोक के जो मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं उन्हें तेज बुखार के साथ ही चक्कर आने की समस्या हो रही है। कुछ बच्चों को तेज बुखार के कारण झटके भी आते हैं। मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. अजय तिवारी के अनुसार इस मौसम में धूप से बचाव के साथ ही खान पान का भी विशेष ध्यान रखनें की आवश्यकता है। आम का पना, रेशेदार फलों का सेवन करें। बुखार होने पर तत्काल ही विशेषज्ञ से परामर्श लें। एसी से सीधे धूप में निकलने से बचें। इससे सर्द-गर्म का खतरा होता है।