31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेडिंग सीजन में हर फंक्शन के लिए ये है लेटेस्ट फैशन, अट्रेक्टिव लुक के लिए अपनाएं ये टिप्स

वेडिंग सीजन में हर फंक्शन के लिए ये है लेटेस्ट फैशन, अट्रेक्टिव लुक के लिए अपनाएं ये टिप्स

2 min read
Google source verification
fashion tips,fashion tips in hindi,latest fashion tips,winter fashion tips,wedding fashion,mens fashion tips,

fashion tips,fashion tips in hindi,latest fashion tips,winter fashion tips,wedding fashion,mens fashion tips,

जबलपुर. वेडिंग सीजन कुछ दिनों में शुरू होने वाला है। जिसमें अब शादी में चार-पांच फंक्शन होते हैं और हर फंक्शन के लिए कुछ अलग डे्रस और लुक चाहिए। लड़कों के लिए इसमें अब कई ऑप्शंस हैं। वेडिंग पार्टी में अब केवल दूल्हे ही नहीं, बल्कि दूल्हे के भाई और दोस्त भी किसी से कम नजर नहीं आना चाहते। वे भी अट्रेक्टिव लुक चाहते हैं, इसलिए अब डिजाइनर दूल्हे की ड्रेस के साथ उसके नजदीकियों के लिए भी ड्रेस डिजाइन करते हैं। पार्टी टाइम के हिसाब से भी ड्रेस का रंग तय किया जा रहा है। अगर फंक्शन दिन में है तो लाइट कलर्स और रात में है तो गहरे कलर्स के ड्रेस डिजाइन हो रहे हैं। सीजन भी अब सर्दियों का शुरू होने लगा है, इसलिए गहरे रंग तो चलेंगे ही, लेकिन लाइट और पेस्टल शेड्स भी पसंद किए जा रहे हैं। फैशन डिजाइनर ने बताया कि इस वेडिंग के लिए यंगस्टर्स शेरवानी के बजाय अचकन पसंद कर रहे हैं। अचकन की लंबाई कोट से ज्यादा लेकिन शेरवानी से कम होती है। अचकन यंगस्टर्स को ज्यादा आरामदायक लगता है, इसलिए अब अचकन की डिजाइन में ज्यादा प्रयोग हो रहे हैं। इस सीजन के लिए उन्होंने ने अचकन डिजाइन किए हैं, उनमें उनके कट्स और एंब्रॉयडरी खास है।

डार्क कलर में एंब्रॉयडरी
गाजरी रंग के रॉ सिल्क में बनी इस अचकन में डल फिनिश ब्राउन रंग से एंब्रॉयडरी की गई है, जो कि कॉलर, कंधे, आस्तीन और घेर में की गई है। इसमें अचकन की फैब्रिक के डेकोरेटिव बटन हैं, यानी असली बटन इनके नीचे हैं। इस अचकन के साथ ब्राउन कलर के प्लेन फैब्रिक में मॉर्डन स्टाइल का बॉटम खासतौर से डिजाइन किया गया है, जो कि अफगानी पाजामा से इंस्पायर है, लेकिन इसका थोड़ा लुक ब्रिजिस जैसा भी है। यंगस्टर्स को यह बॉटम बहुत पसंद आ रहा है।

पेस्टल कलर्स
वेडिंग के दौरान दिन के फंक्शन के लिए पेस्टल कलर्स में अचकन डिजाइन की है। यह पाउडर ब्ल्यू कलर में रॉ सिल्क फैब्रिक से बनी है। इसमें कॉलर, आस्तीन, कंधे और कमर के नीचे एंब्रॉयडरी की गई है।

डिटेचेबल ड्रैप्स
वेडिंग पार्टी में लड़के अपनी ड्रेस को ज्यादा डेकोरेटिव चाहते हैं पर वे उसी डे्रस को किसी अन्य फंक्शन में कुछ सादगी से पहनना चाहते हैं, इसलिए अब अचकन और कोट में डिटेचेबल ड्रैप्स लगाए जाते हैं। ड्रैप्स ऐसी फैब्रिक के बनाए जाते हैं, जिनका फॉल अच्छा हो जैसे साटिन। इनकी प्लीट्स को सिलकर कोट पर कंधे या कमर पर अटैच किया जा सकता है।

स्लांटेड कट
डॉर्क ब्लू या ब्लैक अचकन में स्लांटेड कट दिया है, यानी इसका नीचे एक पार्ट बड़ा और एक छोटा है। यह कट इसे मॉर्डन लुक दे रहा है। इस तरह के अचकन में बॉटम का कंट्रास्ट कलर में होना जरूरी है, तभी यह कट नजर आएगा। इसके बटन गोल्डन हैं, जो इसके एक रंग की मोनोटोनी को ब्रेक कर रहे हैं। वैसे यहां बटन पट्टी एकदम स्ट्रेट है पर कुछ यंगस्टर्स बटन पट्टी भी स्लांटेड चाहते हैं, यानी बटन सेंटर में न हो कर एक तरफ से तिरछे होते हैं। इसे लाइट कलर के चूड़ीदार पाजामे के साथ पहना गया है, पर इसे लाइट कलर के नेरो पेंट के साथ भी पहना जा सकता है।

Story Loader