16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वॉट्स एप, फेसबुक से खाली हो गया एकाउंट, ये करते हैं लापरवाही तो आप भी हैं निशाने पर

वॉट्स एप, फेसबुक से खाली हो गया एकाउंट, ये करते हैं लापरवाही तो आप भी हैं निशाने पर  

2 min read
Google source verification
whatsapp facebook instagram users account hacked

whatsapp facebook instagram users account hacked

जबलपुर। ऑनलाइन ठगी करने वालों ने ठगने का नया तरीका निकाल लिया है। बड़े ही शातिराना अंदाज में वे लोगों के वॉट्सऐप और जीमेल अकाउंट हैक कर रहे हैं। जिसके बाद ब्लैकमेलिंग से लेकर रुपए मांगने और ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।

साइबर ठगी : नए-नए तरीकों से वारदात को दिया जा रहा अंजाम
जमतरा के बाद अन्य प्रदेशों से भी होने लगी ऑनलाइन ठगी

ऐसे हुआ खुलासा
स्टेट साइबर सेल की जबलपुर विंग की जांच में यह बात सामने आई है कि एनसीआर समेत देश के कई शहरों में यह ठगी की जा रही है। बैंक मैनेजर बनकर ठगी करने का धंधा झारखंड के जमतरा जिले से शुरू हुआ। जिसके बाद इसने पूरे देश में अपने पैर पसार लिए। महाराष्ट्र हो या फिर दिल्ली, उत्तर प्रदेश हो या फिर पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ समेत अन्य प्रदेश। सभी जगहों पर ठगों ने लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए नए-नए तरीके खोजे।

सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर नजर
अब ठगी की वारदातें सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से हो रही हैं। एफबी अकाउंट के बाद अब वॉट्सएप तक हैक कर लिया जा रहा है। पुलिस कई मामलों की जानकारी ले रही है।

इनका रखें ध्यान
- किसी को भी अपना ओटीपी न बताएं।
- बैंक फोन कर किसी भी ग्राहक से ओटीपी नहीं मांगता।
- वॉट्सएप, फेसबुक और अन्य सोशल अकाउंट्स की सिक्युरिटी सेटिंग्स में जाकर सिक्योर करें।
- कस्टम ड्यूटी के नाम पर किसी से कभी कोई ट्रांजेक्शन न किया जाए।
- यदि कोई अननोन नंबर से वीडियोकॉल आ रहा है, तो उसे रिजेक्ट कर दें।
- यदि किसी अंजान नंबर से वॉट्सएप या मैसेजर पर कोई मैसेज आता है, तो उसे इग्नोर करें।
- अंजान की फ्रेंड रिकवेस्ट एक्सेप्ट न करें।

कई मामलों में वॉट्सएप और जीमेल को हैक किया गया है। जिसके बाद हैकर्स ने अकाउंट होल्डर को या तो ब्लैकमैल किया या फिर किसी और से रुपए मांगे।
- विपिन ताम्रकार, निरीक्षक, स्टेट साइबर सेल, जबलपुर