17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हॉकी फीडर सेंटर के खिलाडि़यों को मिला एस्ट्रोटर्फ

टूर्नामेंट के लिए सुविधाएं जुटाएगा खेल विभाग, शहर के खिलाड़ी कर सकेंगे अभ्यास

1 minute read
Google source verification
astrophof

astrophof

जबलपुर. शहर के हॉकी खिलाडि़यों का एस्ट्रोटर्फ पर खेलने का सपना पूरा हो गया है। रानीताल खेल परिसर में बने इस राष्ट्रीय स्तर के मैदान को खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने हॉकी फीडर सेंटर के खिलाडि़यों के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने यहां पर अभ्यास भी शुरू कर दिया है। करीब ६० से ६५ बालक एवं बालिका खिलाड़ी एस्ट्रोटर्फ पर अभ्यास कर रही हैं। हालांकि किसी टूर्नामेंट के लिहाज से यह पूरा नहीं हो सका है। कुछ जरुरी सुविधाएं जुटाने में विभाग को समय लग सकता है। हॉकी एस्ट्रोटर्फ लंबे समय से शहर की जरुरत रहा है। चार करोड़ से ज्यादा की लागत से रानीताल खेल परिसर में इसका निर्माण करीब पांच साल पहले शुरू हुआ। लेकिन अलग-अलग कारणों से यह पूरा नहीं हो सका। इन बाधाओं को दूर करने के बाद बीते साल की शुरूआत में इसका निर्माण शुरू हुआ और दिसम्बर तक यह बनकर तैयार हो गया। बनने के बाद भी इस पर खिलाडि़यों को अभ्यास का अवसर नहीं मिल रहा था। क्योंकि इसका औपचारिक उद्घाटन नहीं हुआ। इसमें देरी होने के कारण जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने यहां खिलाडि़यों का अभ्यास प्रारंभ करवा दिया है। इसमें खेल विभाग की फीडर सेंटर योजना के तहत चयनित बालक एवं बालिका खिलाड़ी शामिल हैं। यह खिलाड़ी वर्तमान में शहर के अलग-अलग खेल मैदानों में अभ्यास करते हैं। रानीताल में इन खिलाडि़यों को विभाग द्वारा तैनात किए कोच मोहम्मद शकील के द्वारा प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। इसके अलावा खेल विभाग आम खिलाडि़यों के लिए भी समय सारणी तैयार कर रहा है। तय समय सीमा में वह भी यहां पर अभ्यास कर सकेंगे।

हॉकी एस्ट्रोटर्फ को फीडर सेंटर के खिलाडि़यों को अभ्यास के लिए खोला गया है। इसी तरह जिले के क्लबों के खिलाडि़यों को भी यह उपलब्ध करवाया जाएगा।
राजेश मनोध्या, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी