न्यू ईयर के पहले हफ्ते पार्क फुल, आपको यहां नहीं मिलेगा प्रवेश

साल के पहले हफ्ते तक पार्क फुल, प्रबंधन ने की तैयारी, पेंच टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पार्क के अंदर पर्यटकों के जाने के लिए चार गेट बनाए गए हैं

2 min read
Dec 31, 2016
Pench National Park
जबलपुर। नए साल के जश्न के लिए पेंच टाइगर रिजर्व में देशी और विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक एडवांस बुकिंग के चलते ऑनलाइन बुकिंग और एडवांस में गेट से पास भी जारी करने का काम बंद कर दिया गया है। टाइगर रिजर्व क्षेत्र की सभी होटलें फुल हो चुकी है। वहीं प्रबंधन भी पर्यटकों की संख्या को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी है।
पेंच टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पार्क के अंदर पर्यटकों के जाने के लिए चार गेट बनाए गए हैं। कर्माझिरी और टुरिया गेट जहां सिवनी वन विभाग के अंतर्गत आता है। वहीं गुमतरा और जुमतरा गेट छिंदवाड़ा वन विभाग के अंतर्गत आता है। विभाग के पास करीब 44 जिप्सी है। जिसमें एक बार में करीब छह पर्यटक बैठकर पार्क के अंदर जाते हैं।

वेटिंग में भी बुकिंग
कुछ सैलानियों ने तो वेटिंग लिस्ट में भी बुकिंग कराई है ताकि यदि किसी कारणवश बुकिंग ले चुके सैलानी टिकिट कैंसिल कराता है तो उन्हें पार्क भ्रमण का मौका मिल जाए। नये वर्ष के जश्न में शामिल होने पर्यटकों में खासा उत्साह है। इसके लिए पेंच पार्क के करीब 30 निजी रिसॉर्ट में विशेष तैयारियों की जा रही हैं।
नये साल के जश्न की तैयारियों को देखते हुए पेंच पार्क प्रबंधन चौकन्ना हो गया है। पार्क प्रबंधन ने टुरिया और उसके आस-पास संचालित सभी निजी रिसॉर्ट संचालकों को एहतियात बरतने संबंधी सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर में रिसॉर्ट में म्युजिक पार्टी, हैलोजन लाइट और ऐसा कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करने के निर्देश दिए हैं जिससे जंगल के वन्य जीवों के प्राकृतिक वन्य जीवन में व्यवधान उत्पन्न हो।

पार्क में टुरिया गेट से 38, कर्माझिरी से 12 और जमतरा से 8 वाहन प्रवेश करते हैं। पांच जनवरी तक सभी गेटों से प्रवेश लेने वाले वाहनों की सैलानियों ने एडवांस बुकिंग करा रखी है। 88 वाहनों से हर दिन करीब 400 से ज्यादा सैलानी पार्क सफारी का लुत्फ उठाएंगे। यहां छोटे बड़े करीब 30 रिसॉर्ट संचालित हैं जिनमें लगभग 250 कमरों में पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध हैं। पार्क में इस साल अच्छी बारिश के कारण हर ओर हरियाली चूनर फैली हुई है।

पार्क में आधा सैकड़ा व्यस्क बाघ
पिछले दिनों आई ट्रैप कैमरों की रिपोर्ट के अनुसार पार्क में बाघों की संख्या में खासा इजाफा देखा गया है। अब पार्क में आधा सैकड़ा से अधिक व्यस्क बाघ हैं। प्रबंधन का अनुमान है कि लगभग एक दर्जन बाघिनों ने पिछले दिनों शावकों को जन्म दिया है जिससे पार्क में बाघों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। बाघों की सुरक्षा के मद्देनजर बाघ के घूमने वाले सभी इलाकों पेंच-कान्हा कॉरीडोर और पेंच सतपुड़ा कॉरीडोर में इन दिनों कैमरे लगाने का काम अंतिम चरण में है। पार्क में बाघों के अलावा पर्यटकों के लिए नैचरल ट्रैल जैसे आकर्षण रखे गए हैं। इसके साथ ही सैलानियों को आसपास के जनजीवन से रुबरु कराने के लिए भी कोशिशें की जा रही हैं। ताकि पर्यटकों के आने का फायदा स्थानीय लोगों को भी मिल सके।

इस साल के आखिरी सप्ताह से नए साल के पहले सप्ताह तक पार्क फुल है। हमने पार्क में वन्य जीवन की सुरक्षा के लिए रिसोर्ट संचालकों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए हैं।
- शुभरंजन सेन, डायरेक्टर पेंच पार्क
Published on:
31 Dec 2016 07:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर