29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्रेसिंग टेबल के सामने कंघी कर रही थी महिला, सामने फन फैलाए बैठी थी नागिन, हैरान कर देगा वीडियो

-ड्रेसिंग टेबल के सामने कंघी कर रही थी महिला-सामने आकर फन फैलाकर बैठ गई काली नागिन-नागिन को सामने देख महिला ने मचाई चीख पुकार-नागिन का रेस्क्यू वीडियो आया सामने

2 min read
Google source verification
News

ड्रेसिंग टेबल के सामने कंघी कर रही थी महिला, सामने फन फैलाए बैठी थी नागिन, हैरान कर देगा वीडियो

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के शास्त्री नगर इलाके के अंतर्गत आने वाले अवनि विहार में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां रहने वाली एक महिला ड्रेसिंग टेबल के सामने खड़ी होकर कंघी कर रही थी, इसी दौरान उसके सामने एक काली नागिन फन फैलाए हुए बैठ गई। नागिन को देखते ही महिला के होश उड़ गए। महिला ने जोर जोर से चीखना शुरु कर दिया। महिला की आवाजे सुनकर उसका बेटा कमरे में में आया और किसी तरह मां को कमरे से बाहर किया। इसके बाद बेटे ने कमरा बाहर से बंद कर सर्प विशेषज्ञ को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने कड़ी मशक्कत के बाद नागिन का रेस्क्यू किया।

शास्त्री नगर अवनि बिहार में रहने वाले राहुल रावत के घर में रविवार की रात उसकी मां ड्रेसिंग टेबल के सामने बालों में कंघी कर रहीं थी, जैसे ही राहुल की मां ड्रेसिंग टेबल का दराज खोला तो अंदर से करीब तीन फीट की काली कोबरा नागिन फन फैलाए बैठी दीखी। नागिन को देखते ही महिला के होश उड़ गए। महिला बहुत जोर से चीखती है जिसके बाद बाजू वाले कमरे से उनका बेटा राहुल आया और मां के ठीक सामने नागिन को बैठे देख राहुल अपनी मां को कमरे से बाहर ले जाता है और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को सूचना देता है।

यह भी पढ़ें- युवती के विवाद पर मेडिकल कॉलेज बना जंग का मैदान, कैंपस में जमकर चले लाठी - डंडे


नागिन का रेस्क्यू वीडियो आया सामने

जानकारी लगते ही सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर नागिन को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने बताया कि, तीन फीट लंबी ये नागिन कोबरा प्रजाति की है। इस प्रजाति के सांप बेहद जहरीले होते हैं। यह नागिन इतनी गुस्सैल होती है कि, सामने किसी को भी देख ले तो उसपर हमला जरूर करती है। उन्होंने ये भी बताया कि, कोबरा नागिन द्वारा फन फैलाने का ये भी संकेत है कि, वो गुस्से में है। सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि, राहुल के घर के पीछे खेत लगा हुआ है। संभावना है कि, वहीं से ये नागिन चूहों की तलाश में घर के भीतर आ गई होगी। फिलहाल, गजेंद्र दुबे ने नागिन का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें- बोरवेल में गिरकर हुई थी 8 साल के मासूम तन्मय की मौत, अब खेत मालिक पर हत्या का केस दर्ज

Story Loader