
women catfight
जबलपुर. स्टेशन पर आम दिनों के जैसे यात्री और ट्रेनें आ जा रहे थे, लेकिन इसी बीच दो महिलाओं की नूरा कुश्ती शुरू हो गई। देखते ही देखते वहां मौजूद यात्रियों की भीड़ लड़ाई देखने के लिए खड़ी हो गई। किंतु झगड़ रहीं महिलाएं एक दूसरे को छोडऩे के लिए तैयार नहीं थीं। दोनों ही एक दूसरे के बालों को पकडकऱ उठा-पटक करने में ही लगी रहीं। जानकारी के अनुसार पूरा वाक्या जबलपुर मुख्य स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 का है। जहां चना-मूंगफली बेचने वाली महिलाओं की आपस में किसी बात को लेकर बहस हुई थी, जो लड़ाई में तब्दील हो गई। लोगों ने दोनों की लड़ाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
लगातार बढ़ रही इनकी संख्या
ट्रेन की बोगी हो या फिर रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म, इन स्थानों पर साल दर साल अवैध वेंडरों का कुनबा बढ़ता ही जा रहा है। कुछ समय पहले तक अक्सर अवैध वेंडरों का झगड़ा वेध वेंडरों के बीच हुआ करता था लेकिन अब अवैध वेंडरों का दायरा बढ़ गया है। यात्रियों से मारपीट करने के साथ साथ अब तो इनकी आपस में भी आये दिन प्लेटफार्म पर खुलेआम नूरा कुश्ती होने लगी है। ठीक एक दिन पहले बुधवार को जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खूंखार महिला अवैध वेंडरों के बीच ऐसा झगड़ा हुआ कि प्लेटफार्म पर एक घंटे तक तमाशबीनों का हुजूम लगा रहा।
यात्रियों में भी दहशत
महिला अवैध वेंडरों के बीच आपस में मारपीट व उठापटक के नजारे देखकर कुछ यात्री घबराकर मौके से दूर चले गए तो वहीं कुछ तमाशबीन घंटे भर चली लड़ाई का नजारा देखते रहे। इस पूरे घटनाक्रम का सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह रहा कि करीब एक घंटे तक प्लेटफार्म पर खुलेआम ककड़ी बेचने वाली महिला अवैध वेंडर के बीच उठापटक होती रही लेकिन एक भी सुरक्षा सिपाही मौके पर उपस्थित नहीं हुआ। जबकि महिला अवैध वेंडरों के बीच चली नूराकुश्ती का नजारा प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कई मिनट तक कैद होता रहा। बहरहाल प्लेटफार्म पर ककड़ी, चना, मूंगफली बेचने वाली महिला अवैध वेंडर, पहले रेलवे पुल नम्बर-1 के पास आउटर तक ही सीमित थी लेकिन धीरे धीरे इनका दायरा प्लेटफार्म तक किसकी सह पर बढ़ गया यह सोचनीय विषय बन गया है।
Published on:
07 Mar 2024 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
