26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतियोगिता में शामिल होने गई हॉकी महिला खिलाड़ी लापता, प्रशासन, आयोजकों में हडक़ंप

प्रतियोगिता में शामिल होने गई हॉकी महिला खिलाड़ी लापता, प्रशासन, आयोजकों में हडक़ंप

less than 1 minute read
Google source verification
demo pic

demo pic

जबलपुर। दमोह में आयोजित राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में शामिल होने गई शहर की एक महिला खिलाड़ी सोमवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। आयोजक और टीम के खिलाडिय़ों ने उसके गुम होने की रिपोर्ट दमोह के कोतवाली थाने में दर्ज कराई। पुलिस कॉल डिटेल्स रिपोर्ट (सीडीआर) के आधार पर खिलाड़ी की तलाश कर रही है।

हॉकी स्पर्धा में शामिल होने दमोह गई महिला खिलाड़ी लापता

स्कूल में रुके थे खिलाड़ी- 28 फरवरी से छह मार्च तक चलने वाली प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जबलपुर से 16 खिलाडिय़ों का एक दल 27 फरवरी को दमोह रवाना हुआ था। सभी खिलाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जेपीबी स्कूल में रुके थे।

दमोह कोतवाली पुलिस के अनुसार जबलपुर की सभी महिला खिलाड़ी सोमवार शाम 7.30 बजे खाना खाने के लिए निकलीं। लेकिन, खुशबू रजक (21) ने बाहर जाने से मना कर दिया। रात करीब 9.30 बजे महिला खिलाड़ी भोजन कर लौटीं, तो खुशबू वहां नहीं थी। इस पर उन्होंने टीम के मैनेजर और अन्य को जानकारी दी। साथी खिलाडिय़ों ने खुशबू को फोन लगाया, लेकिन वह बंद था। इसके बाद आयोजक और खिलाडिय़ों ने कोतवाली थाने में खूशबू की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने गुम इंसान कायम कर जांच शुरू कर दी है। दमोह पुलिस खुशबू के मोबाइल की सीडीआर की जांच कर रही है। पुलिस पता लगा रही है कि लापता होने से पहले और फोन बंद होने से पहले उसकी किस-किस से बातचीत हुई थी।

जबलपुर से राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में शामिल होने आई एक महिला खिलाड़ी लापता है। सीडीआर निकाली जा रही है। परिजन और परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है।
- एचआर पांडे, थाना प्रभारी, दमोह