15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऊंची कूद-दौड़ में युवतियों का दिखा दम

जबलपुर में सेना पुलिस में महिलाओं की भर्ती रैली

less than 1 minute read
Google source verification
ऊंची कूद-दौड़ में युवतियों का दिखा दम

sena bharti

जबलपुर। सेना पुलिस के लिए महिलाओं की जबलपुर में भर्ती रैली में तीसरे और अंतिम दिन बिहार और झारखंड की युवतियां शामिल हुईं। अंतिम दिन ग्राउंड टेस्ट के लिए 598 युवतियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, लेकिन 106 युवतियां ही शामिल हुईं। कोरोना का डर और रेल यातायात सामान्य नहीं होने का असर इस भर्ती रैली पर दिखा। इससे पहले 29 एवं 30 जनवरी को क्रमश: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की युवतियों ने ग्राउंड टेस्ट में हिस्सा लिया था। जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर में 10 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड राज्यों की एक हजार 820 उम्मीदवारों को ग्राउंड टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। इनमें से 502 उम्मीदवार शामिल हुईं। तीन दिन तक चली भर्ती रैली में 92 उम्मीदवारों ने दौड़ सहित लम्बी कूद और ऊंची कूद की परीक्षा पास कर मेडिकल टेस्ट की अर्हता हासिल की। मेडिकल टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों की अप्रैल में लिखित परीक्षा होगी।
अंतिम दिन 20 ने बाजी मारी
ग्राउंड टेस्ट के आखिरी दिन रविवार को बिहार और झारखंड की 598 में से 106 उम्मीदवार जबलपुर पहुंचीं। इनमें से 24 युवतियां दौड़ में सफल रहीं। इनमें से ऊंची कूद और लम्बी कूद में सफल रहीं 20 युवतियों का चयन मेडिकल टेस्ट के लिए किया गया। मेडिकल टेस्ट एक से तीन फरवरी तक चलेगा। सेना भर्ती जोन कार्यालय के डायरेक्टर रिक्रूटिंग कर्नल पी. चक्रवर्ती ने बताया कि मेडिकल टेस्ट पास करने वाली उम्मीदवारों की अप्रैल में लिखित परीक्षा होगी। इसमें पास होने वाली युवतियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।