25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#WonderPark कबाड़ से बनी कलाकृतियां हुईं बेनूर, आईएसबीटी उद्यान बदहाल

#WonderPark कबाड़ से बनी कलाकृतियां हुईं बेनूर, आईएसबीटी उद्यान बदहाल  

2 min read
Google source verification
Wonder Park

Wonder Park

जबलपुर. कबाड़ के जुगाड़ से बनाई गईं आकर्षक कलाकृतियां देखरेख के अभाव में बेनूर हो रही हैं। सुंदर फुलवारी की जगह जंगली पौधे उग आए हैं। उद्यान में ल गाई गई हरी घास सूख गई है। सफाई नहीं होने से हर तरफ कचरा फैला है। यह हालत है आइएसबीटी परिसर में बनाए गए वेस्ट टू वंडर पार्क का। सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने से यहां शाम होते ही शराब के शौकीनों का जमावड़ा लगता है।

तत्वों का जमावड़ा
नगर निगम प्रशासन ने कबाड़ से जुगाड़ और उनसे बनने वाली कलाकृतियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस पार्क को सजाया था। कुछ समय तक यह उद्यान शहरवासियों और बाहर से आने वाले यात्रियों के बीच चर्चा का विषय रहा। पार्क की देखरेख नहीं होने और सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने से यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगा।

नहीं की गई देखरेख
निगम प्रशासन ने कलाकृतियों पर भारी-भरकम खर्च किया। इस काम में पूरा अमला लगा दिया गया। लेकिन, बाद में देखरेख पर ध्यान नहीं दिया गया। इसके चलते यहां की खूबसूरती गायब होने लगी। कलाकृतियां भी अपनी रौनक खोने लगी हैं। साफ-सफाई करना अमले को याद नहीं रहा। झाडिय़ों का कब्जा हो गया। इससे पार्क की खूबसूरती बदहाली में बदल गई। अनदेखी का आलम यह है कि यहां फव्वारा महीनों से बंद है।

शराबियों ने बनाया ठिकाना
पार्क में चौकीदार की व्यवस्था नहीं की गई है। इसका नतीजा यह है कि शाम होते ही यहां बड़ी संख्या में शराबी, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। उन्हें किसी तरह की कार्रवाई का डर नहीं रहता। साफ सफाई नहीं होने से शराब की खाली बोतलें, पानी के पाउच और डिस्पोजल पूरे पार्क में बिखरे रहते हैं। लेकिन, जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं जाता।